मल्टीबैगर Defence PSU Stock फिर भरेगा उड़ान, खरीद लें; सालभर में ही 200% उछला
Defence PSU Stock to Buy: सालभर में करीब 200 फीसदी उछल चुके इस Defence PSU स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक बुलिश है. ब्रोकरेज ने एक मैनजमेंट मीट में कंपनी की परफॉर्मेंस और आउटलुक को लेकर चर्चा की.
Defence PSU Stock to Buy
Defence PSU Stock to Buy
Defence PSU Stock to Buy: डिफेंस एंड एयरोस्पेस की सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) का शेयर एक नई दौड़ को तैयार नजर आ रहा है. सालभर में करीब 200 फीसदी उछल चुके इस Defence PSU स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक बुलिश है. ब्रोकरेज ने एक मैनजमेंट मीट में कंपनी की परफॉर्मेंस और आउटलुक को लेकर चर्चा की. कंपनी की ऑर्डर बुक दमदार है और एग्जीक्यूशन की रफ्तार के साथ शेयर की भी री-रेटिंग हो सकती है.
Bharat Dynamics: ₹1,641 तक जाएगा भाव
एंटिक ब्रोकिंग ने भारत डायनेमिक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1641 रुपये रखा है. 26 जून 2024 को शेयर 1589 पर सेटल हुआ था. भारत डायनेमिक्स (BDL) ने बीते एक साल में अच्छी तेजी दिखाई है. करीब 195 फीसदी उछला है. 6 महीने में शेयर 80 फीसदी और 2024 में अबतक 85 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Bharat Dynamics: क्या है ब्रोकरेज की राय
एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि हाल ही में भारत डायनेमिक्स के मैनेजमेंट के साथ बातचीत हुई, जिसमें कंपनी को एग्जीक्यूशन में सुधार पर भरोसा जताया है. सप्लाई साइड में दिक्कत के चलते एग्जीक्यूशन को लेकर चैलेंज बना हुआ है. BDL के पास 20,000 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग है. कुछ क्रिटिकल कम्पोनेंट की सप्लाई में दिक्कत बनी हुई हैं. हालांकि, इन चुनौतियों से निपटने के लिए कंपनी कई तरह के कदम उठा रही है, इससे कंपनी FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ हासिल कर लेगी.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज का कहना है, BDL का प्लान अपने रेवेयू का 25 फीसदी एक्सपोर्ट से हासिल करना है. 20,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं, जो अगले तीन साल में मैटीरियलाइज हो सकते हैं. कंपनी को दमदार ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:59 AM IST