फेस्टिव सीजन में खरीदारी का मौका! रफ्तार पकड़ने वाला है ये स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा - भाव ₹2520 तक जाएगा
Stock to Buy: फेस्टिव और रिजल्ट सीजन के चलते घरेलू मार्केट में जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा. इसमें कमाई का भी मौका बन रहा. स्पेश्यालिटी सेक्टर में दीपक नाइट्रेट का शेयर फोकस में हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों मिडिल ईस्ट में जारी तनाव का असर देखने को मिल रहा. ग्लोबल संकेत बाजार की दिशा तय कर रहे. हालांकि, फेस्टिव और रिजल्ट सीजन (Q2 Results) के चलते घरेलू मार्केट में जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा. इसमें कमाई का भी मौका बन रहा. स्पेश्यालिटी केमिकल सेक्टर में दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite Share Price) का शेयर फोकस में हैं, क्योंकि ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल ने BUY रेटिंग दी है. शेयर लॉन्ग टर्म के लिए 20% अपसाइड का टारगेट भी दिया है.
लॉन्ग टर्म के लिए दमदार स्टॉक
एक्सिस कैपिटल ने Deepak Nitrate में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 2520 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर नतीजों से पहले सपाट 1529.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को लॉन्ग टर्म में करीब 20% तक का रिटर्न मिल सकता है.
Deepak Nitrate: अहम ट्रिगर्स
Deepak Nitrate के स्टॉक के लिए जरूरी ट्रिगर्स भी हैं. इंपोर्ट substitution से लंबी अवधि में ग्रोथ एक बड़ा अवसर है. देश के फिनोल उत्पादन में कंपनी की 56% हिस्सेदारी है. खास बात यह है कि देश का फिनोल इंपोर्ट सालाना 10% बढ़ रहा है. ऐसे में दीपक नाइट्रेट की नजर 15,000 करोड़ रुपए के इंपोर्ट मार्केट पर है. इसके लिए कंपनी इंपोर्ट मार्केट में फिनोल कैपेसिटी FY27 तक दोगुनी करेगी. इसके तहत फिनोल उत्पादन 3 Lk Mn टन से बढ़ाकर 6 Lk Mn टन करने का टारगेट है.
Deepak Nitrate: कैपेक्स की फंडिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्षमता विस्तार के लिए कंपनी आंतरिक स्रोतों और कर्ज के जरिए फंड जुटाएगी. इसके तहत दीपक नाइट्रेट FY23-27E तक 7500 करोड़ रुपए का कैपेक्स करेगी. कंपनी 5000 करोड़ रुपए की फंडिंग आंतरिक स्रोतों से करेगी. हालांकि, इस कैपेक्स की वजह से कामकाजी मुनाफा (EBITDA) बढ़ने का अनुमान है. FY23-30E तक EBITDA सालाना 19% बढ़ सकता है.
Deepak Nitrate: ब्रोकरेज की राय
एक्सिस कैपिटल ने Deepak Nitrate को लेकर कहा कि कंपनी का बुरा दिन बीत गया है. हालांकि, FY24 में विपरीत हालात और कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर होगा. FY24-30E में EBITDA सालाना 23% और मुनाफा (PAT) 21% बढ़ने का अनुमान है.
Deepak Nitrate: अहम रिस्क!
- फिनोल एसिटोन कीमतों में उतार-चढ़ाव
- कैपेक्स शुरू होने में देरी
- विपरीत परिस्थितियां
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:48 PM IST