पोर्टफोलियो में हैं Defence Stocks? बाजार खुलने के बाद हलचल तय, ₹54000 करोड़ की रक्षा खरीद को DAC की मंजूरी
Defence Stocks:रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में DAC ने 54,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी. इसमें टैंक इंजन, टॉरपीडो और AEW&C सिस्टम शामिल.
)
06:19 PM IST
Defence Stocks: आपके पोर्टफोलियो में यदि डिफेंस स्टॉक्स है, तो बाजार खुलने के बाद इनमें हलचल तय है. दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 20 मार्च, 2025 को हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में 54,000 करोड़ रुपये से अधिक के आठ रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इन सौदों में T-90 टैंकों के लिए इंजन, वरुणास्त्र टॉरपीडो, हवा में उड़ने वाले अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट सिस्टम शामिल हैं.
Defence Stocks: T-90 टैंकों के लिए खरीदे जाएंगे 1350 HP इंजन
DAC की बैठक में T-90 टैंकों के लिए 1350 हॉर्सपावर (HP) के इंजन खरीदे जाएंगे. अभी इन टैंकों में 1000 HP का इंजन है। नया इंजन लगने से टैंकों की खासकर ऊंचे पहाड़ी इलाकों में ताकत बढ़ेगी. वरुणास्त्र टॉरपीडो (युद्धक) खरीदे जाएंगे. वरुणास्त्र टॉरपीडो भारत में ही बना है और इसे जहाज से पनडुब्बियों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. नौसेना के पास ये टॉरपीडो पहले से हैं, और अब इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे दुश्मन की पनडुब्बियों से खतरा कम होगा.
Defence Stocks: वायुसेना के लिए खरीदे जाएंगे एयरक्राफ्ट सिस्टम
DAC की मीटिंग में तय हुआ है कि हवा में उड़ने वाले अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट सिस्टम खरीदे जाएंगे. AEW&C सिस्टम बहुत ताकतवर होते हैं. ये दुश्मन के विमानों और मिसाइलों का पता लगाकर उनसे बचने में मदद करते हैं. इनसे युद्ध में वायुसेना की ताकत बहुत बढ़ जाएगी. रक्षा मंत्रालय 2025 को 'सुधारों का वर्ष' मना रहा है. DAC ने रक्षा खरीद प्रक्रिया को तेज और बेहतर बनाने के लिए नए दिशानिर्देशों को भी मंजूरी दी है.
Defence Stocks: डिफेंस स्टॉक्स ें दिखी दमदार रैली
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
पिछले कुछ कारोबारी सत्र के दौरान डिफेंस स्टॉक्स में दमदार रैली देखने को मिली है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान Bharat Forge का शेयर इंट्राडे ट्रेड में 6 फीसदी तक उछला है. सुरक्षा को लेकर कैबिनेट कमिटी ने इंडियन आर्मी के लिए 307 एडवांस्ड टावर्ड आर्टिलरी गन सिस्टम्स (ATAGS) खरीद की मंजूरी दी थी. इससे पहले बुधवार को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर में 20% बढ़त के साथ अपर सर्किट लगा था. इसके अलावा गुरुवार को HAL के शेयर में 2.09 फीसदी, BEL में 2.43% और BDL 4.09% चढ़कर बंद हुए हैं.
06:19 PM IST