ऑर्डर के दम पर चमका यह Construction Stock, निचले स्तर से शानदार रिकवरी
Construction Stock: इनफ्रास्ट्रक्चर कंपनी J Kumar Infra को 1021 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. 5300 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है.
)
Construction Stock: कंस्ट्रक्शन कंपनी जे कुमार इन्फ्रा ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि उसे 1021 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद शेयर में करीब 4% की तेजी है और यह 700 रुपए (J Kumar Infra Share Price) के पार पहुंच गया है. इस समय ओवरऑल बाजार का मूड-माहौल सुधरा हुआ नजर आ रहा है. निफ्टी 23600 के पार कारोबार कर रहा है. बता दें, बीते हफ्ते निफ्टी में 4 सालों की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई थी.
J Kumar Infra Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जे कुमार इन्फ्रा को CIDCO यानी सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन महाराष्ट्र से LOA मिला है. ऑर्डर के तहत उसे जलमार्ग सेक्टर-16, खारगढ़ से रेलवे स्टेशन के बीच कोस्टल सड़क का निर्माण करना है. बता दें कि कंपनी का ऑर्डर बुक 31 दिसंबर 2024 के आधार पर 20529 करोड़ रुपए का था. उसके बाद भी कंपनी को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी का मार्केट कैप करीब 5300 करोड़ रुपए का है.
J Kumar Infra Share Price
जे कुमार इन्फ्रा दिग्गज EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह कंपनी मेट्रोल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एलिवेटेड फ्लाईओवर, रोड एंड टनल्स समेत कई तरह के वाटर प्रोजेक्ट्स एंड सिविल वर्क्स करती है. FY25 के 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% उछाल के साथ 4061 करोड़ रुपए, EBITDA 18% उछाल के साथ 591 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 21% उछाल के साथ 276 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 700 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जुलाई 2024 में 935 रुपए का हाई बनाया था और उसके बाद करेक्शन में मार्च के महीने में 621 रुपए तक फिसला था. निचले स्तर से यह 10-12% रिकवर किया है.
02:58 PM IST