Cipla Share price: USFDA की आपत्तियों के बावजूद मॉर्गन स्टैनली स्टॉक पर बुलिश, 39% रिटर्न के लिए दांव लगाने की सलाह
Cipla Share price: सिप्ला की 15 दिन के भीतर यूएसएफडीए को जवाब भेजने की योजना है. इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने स्टॉक पर Overweight की रेटिंग बनाए रखी है.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
Cipla Share price: फार्मा कंपनी सिप्ला के स्टॉक में मंगलवार (21 फरवरी) को रिकवरी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार के दौरान स्टॉक में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर USFDA की तरफ से कंपनी के इंदौर (मध्य प्रदेश) स्थित प्लांट पर आपत्तियों के बाद सोमवार के सेशन में स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. स्टॉक 7 महीने के निचले स्तर पर आ गया था. सिप्ला की 15 दिन के भीतर यूएसएफडीए को जवाब भेजने की योजना है. इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने स्टॉक पर Overweight की रेटिंग बनाए रखी है.
Cipla Share price: मिल सकता है 39% रिटर्न
मॉर्गन स्टैनली ने यूएसएफडीए की आपत्तियों के बावजूद सिप्ला पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1336 रुपये रखा है. 20 फरवरी को शेयर का भाव 964 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 39 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर करीब 7 फीसदी बढ़त में है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि USFDA ने फार्मा कंपनी को 8 आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है. सिप्ला का कहना है कि डाटा इंटेग्रिटी या दोबारा से ऑब्जर्वेशंस का कोई मसला नहीं है. कंपनी की योजना अपने CAPA प्लान के साथ 15 दिन में अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर को जवाब देने की है. कंपपनी की कुल सेल्स में अमेरिकी मार्केट की हिस्सेदारी 5-6 फीसदी है.
इससे पहले, सोमवार को जेपी मॉर्गन (JP Morgan on Cipla) ने भी सिप्ला के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी. 1210 का टारगेट दिया. मैक्वायरी ने सिप्ला (Macquarie on Cipla) परआउटपरफॉर्म की राय बरकरार रखी है. शेयर पर 1235 रुपये का टारगेट दिया है.
Cipla: क्या है मामला
दरअसल, फार्मा कंपनी सिप्ला को US FDA का झटका लगा है. अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने कंपनी के पीतमपुरा (इंदौर- मध्य प्रदेश) प्लांट पर 8 आपत्तियां जारी की है. 6-17 फरवरी के बीच US FDA ने प्लांट का निरीक्षण किया था. USFDA ने फॉर्म 483 में 8 आपत्तियां जारी की. गोवा और US प्लांट के बाद पीतमपुरा प्लांट कंपनी की बड़ी यूनिट है. पीतमपुरा प्लांट से gAdvair जैसे कॉम्प्लेक्स लॉन्च की अर्जी दी है. FY24 की पहली तिमाही में gAdvair का लॉन्च संभव है. पीतमपुरा प्लांट का FY23e कंसो आय में 15%+ और EBITDA में 5% हिस्सेदारी थी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:15 PM IST