मार्केट गुरु Anil Singhvi को पसंद आया ये NBFC शेयर, कहा - इंट्राडे में छुएगा ₹1265 का स्तर; नोट कर लें Stoploss
Stock of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन की उम्मीद है. इस एक्शन वाले बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. ऐसा ही एक शेयर है, जिस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी की राय दी है.
Stock of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन की उम्मीद है. इस एक्शन वाले बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. ऐसा ही एक शेयर है, जिस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी की राय दी है. इस शेयर का नाम Chola Finance है. अनिल सिंघवी ने इसके फ्यूचर्स को खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने शेयर को खरीदने की वजह के साथ इंट्राडे के लिए टारगेट्स और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
मजबूत तिमाही अपडेट के चलते तेजी संभव
अनिल सिंघवी ने कहा कि Chola Finance Futures पर खरीदारी की राय है. शुक्रवार को भी इस शेयर पर खरीदारी की सलाह थी. इसकी दो वजह है. पहला तो यह है कि तिमाही अपडेट और नतीजे दोनों ही अनुमान से बेहतर रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि NBFC पर हम बुलिश हैं ही. क्योंकि घटती हुई ब्याज दरों के वक्त यही वह सेक्टर है जो सबसे ज्यादा रिटर्न देगा. NBFC शेयरों के चलने का समय भी आ रहा है.
NBFC स्टॉक पर मार्केट गुरु बुलिश
मार्केट गुरु ने कहा कि वैल्युएशन के लिहाज से भी Chola Finance का शेयर काफी आकर्षक लगता है. पहला मौका है जब कंपनी ने बजाज फाइनेंस से भी बेहतर तिमाही ग्रोथ दिखाई है. जबकि वैल्युएशन के लिहाज से शेयर 25 फीसदी सस्ता है. Chola Finance का मार्केट कैप करीब 95 हजार करोड़ रुपए का है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कई सारे ब्रोकरेज हाउस Chola Finance के शेयर पर बुलिश है. इसके लिए उन्होंने 1300-1350 रुपए का अपसाइड टारगेट भी दिया है.
इंट्राडे में होगा तगड़ा मुनाफा
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर को पोर्टफोलियो में डिलीवरी को भी शामिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर शेयर में ट्रेड करने की इच्छा हो तो 1165 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें, जोकि 7 जुलाई का लो भी है. शेयर पर इंट्राडे के लिए 1200, 1225, 1245 और 1265 रुपए का टारगेट रखना चाहिए.
02:45 PM IST