तेजी वाले बाजार में निवेशकों को मिला 60% डिविडेंड का तोहफा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट; Q1 में हुआ ₹225 करोड़ का मुनाफा
Castrol India Q1 Results: एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 3 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपए के फेस वैल्यू पर डिविडेंड को मंजूरी दी है.
Castrol India Q1 Results: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. नतीजों के सीजन में कंपनियां रिजल्ट्स के साथ डिविडेंड का ऐलान कर रही हैं. इस कड़ी में कैस्ट्रोल इंडिया (Castrol India) ने नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. बता दें कि अप्रैल से जून के दौरान कंपनी को 225 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 206 करोड़ रुपए था. नतीजों के बाद BSE पर Castrol India का शेयर हल्की मजबूती के साथ 148 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.
शेयरहोल्डर्स को मिलेगा तगड़ा डिविडेंड
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 3 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपए के फेस वैल्यू पर डिविडेंड को मंजूरी दी है. यह डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त, 2023 तय किया गया है. निवेशकों को डिविडेंड की रकम 30 अगस्त तक या उससे पहले मिल जाएगा.
आय और मार्जिन में पॉजिटिव ग्रोथ
कंपनी की आय में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल रही है. Q1 में कंपनी की आय 1334 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1242 करोड़ रुपए रही थी. कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी 289 करोड़ रुपए से बढ़कर 310 करोड़ रुपए रही. साथ ही मार्जिन 23.3% रही, जोकि सालभर पहले 23.1% रही थी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:40 PM IST