Tata Steel, NMDC समेत इन 11 स्टॉक में बना मौका, ग्लोबल ब्रोकरेज ने दिए Buy-Sell के नए टारगेट
Top Global Brokerage Stocks: यहां हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इनमें Honasa Consumer, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, TVS Motor, Tata Steel, NMDC, Piramal Pharma, Aurobindo Pharma शामिल हैं.
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (23 नवंबर) को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. बाजार को बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिला. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 92 अंक ऊपर 66,023 पर बंद हुआ था. बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने तिमाही नतीजों, बाजार सेटीमेंट्स और कॉरपोरेट अपडेट्स के दम पर चुनिंदा शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है.
ग्लोबल ब्रोकरेज ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह है. यहां हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन शेयरों में Honasa Consumer, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, TVS Motor, Tata Steel, Adani Ports, NMDC, Jubilant Foodworks, SBI Cards, Piramal Pharma, Aurobindo Pharma शामिल हैं. इन स्टॉक्स पर ग्लोबल ने रेटिंग और टारगेट्स दिए हैं.
Honasa Consumer
Jefferies on Honasa Consumer (Mamaearth) (CMP: 353)
Maintain Buy, Target raised to 530 from 520
Bajaj Auto
Morgan Stanley on Bajaj Auto (CMP: 5752)
Maintain Overweight, Target raised to 6229 from 5449
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JP Morgan on Bajaj Auto (CMP: 5752)
Maintain Overweight, Target raised to 6400 from 6100
Hero MotoCorp
JP Morgan on Hero MotoCorp (CMP: 3414)
Maintain Overweight, Target raised to 3750 from 3500
TVS Motor Co
JP Morgan on TVS Motor Co (CMP: 1739)
Maintain Overweight, Target raised to 1830 from 1735
Tata Steel
CLSA on Tata Steel (CMP: 126)
Maintain Outperform, Target 145
Adani Ports
Goldman Sachs on Adani Ports & Special Economic Zone (CMP: 792)
Maintain Buy, Target raised to 855 from 820
NMDC
Citi on NMDC (CMP: 172)
Maintain Buy, Target 190
Jubilant Foodworks
CLSA on Jubilant Foodworks (CMP: 530)
Maintain Sell, Target cut to 502 from 503
SBI Cards
Morgan Stanley SBI Cards & Payment Services (CMP: 732)
Maintain Overweight, Target 950
Piramal Pharma
Jefferies on Piramal Pharma (CMP: 119)
Maintain Buy, Target 135
Aurobindo Pharma
Macquarie on Aurobindo Pharma (CMP: 1056)
Maintain Outperform, Target 1000
09:52 AM IST