Tata Elexi, TCS समेत इन IT स्टॉक्स पर JP Morgan ने बताई इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी, चेक कर लें टारगेट
JP Morgan on IT stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने आईटी शेयरों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इन स्टॉक्स में TCS, Wipro, HCL Tech, Tata Elxsi, Persistent Systems और L&T Technology Services शामिल है.
(Representational Image)
(Representational Image)
JP Morgan on IT stocks: ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गुरुवार (6 अक्टूबर) को भारतीय बाजार की दमदार शुरुआत हुई. बाजार में चौतरफा खरीदारी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा गया. वहीं, निफ्टी 17400 के पार खुला. शुरुआती कारोबार में मेटल, आईटी, रियल्टी और ऑटो सेक्टर्स में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने आईटी शेयरों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इन स्टॉक्स में TCS, Wipro, HCL Tech, Tata Elxsi, Persistent Systems और L&T Technology Services शामिल है.
TCS
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने TCS पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2800 रुपये से बढ़ाकर 2900 रुपये कर दिया है. 4 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 3091 रुपये पर बंद हुआ था.
Wipro
TRENDING NOW
JP Morgan ने Wipro पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 340 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये कर दिया है. 4 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 406 रुपये पर बंद हुआ था.
HCL Tech
JP Morgan ने HCL Tech पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 800 रुपये से बढ़ाकर 820 रुपये किया है. 4 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 946 रुपये पर बंद हुआ था.
Tata Elxsi
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Tata Elxsi पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3900 रुपये से बढ़ाकर 4300 रुपये किया है. 4 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 8439 रुपये पर बंद हुआ था.
Persistent Systems
JP Morgan ने Persistent Systems पर रेटिंग Neutral से बढ़ाकर Overweight कर दी. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3900 रुपये से बढ़ाकर 4100 रुपये किया है. 4 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 3299 रुपये पर बंद हुआ था.
L&T Technology Services
JP Morgan ने L&T Technology Services पर रेटिंग Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2700 रुपये से बढ़ाकर 2900 रुपये किया है. 4 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 3575 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:53 PM IST