Budget My Pick: कंस्ट्रक्शन सेक्टर का ये स्टॉक बना एक्सपर्ट की पसंद, 1 साल में मिल सकता है 27% तक रिटर्न; देखें TGT, SL
Budget My Pick: मार्केट एक्सपर्ट और JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने अपनी बजट पिक में IRB Infra को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Budget My Pick: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आगामी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करेंगी. बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट के दम पर कई शेयर तेजी दिखा सकते हैं. बजट से पहले पोर्टफोलियो में किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट और JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने अपनी बजट पिक में IRB Infra को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 25 फीसदी की तेजी आई है.
IRB Infra: ₹350/380 का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट राहुल शर्मा ने IRB Infra पर अगले 1 साल के नजरिए से ₹350/380 का टारगेट दिया है. 13 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 299.80 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 27 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 25 फीसदी का उछाल आ चुका है. वहीं, बीते 6 महीने में शेयर करीब 45 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
राहुल शर्मा का कहना है, हमारा बजट पिक IRB Infra है. दिसंबर महीने में स्टॉक की अब तक की रिकॉर्ड मंथली क्लोजिंग दी है. यह क्लोजिंग बहुत ही जबरदस्त वॉल्यूम के साथ रही है. इसका मतलब कि बड़ा पार्टिसिपेशन देखने को मिला. स्टॉक वॉलेटाइल जरूर था, लेकिन शेयर ने अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के उपर खासकर जनवरी की वॉलेटिलिटी के बावजूद सस्टेनेबिलिटी दिखाई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
एक्सपर्ट का कहनाहै, स्टॉक यहां पर आर्बिट चेंज करने के लिए तैयार है. इसलिए IRB Infra को खरीदने की सलाह है. हमारा टारगेट 350 और 380 रहेगा. इसमें 260 का स्टॉपलॉस लगाना है. बजट के आसपास इस शेयर में एक अच्छी हलचल देखने को मिल सकती है.
📎📜 #BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
Budget 2023 में ऐलान से ये Stock करेगा कमाल...💸
JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने IRB Infra में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia @rahul2506 @JMFSLtd #AnilSinghvi @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/4Wu3gehFtd pic.twitter.com/nyPlvT3z4i
10:24 AM IST