Budget My Pick: फुटवियर सेक्टर के इस स्टॉक में बनेगा पैसा! 1 साल में मिल सकता है करीब 20% का रिटर्न
Budget My Pick: मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी (Hemang Jani) ने फुटवियर सेक्टर से एक स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में 1 साल के लिए पैसा लगाया जा सकता है.
Budget My Pick: देश का यूनियन बजट 1 फरवरी को पेश होगा और बजट से पहले कई सेक्टर और शेयरों में बूस्ट देखने को मिल सकता है. इसी सिलसिले में मार्केट एक्सपर्ट अलग-अलग शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं. ये शेयर 1 साल के नजरिए से खरीदा जा सकता है. मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी (Hemang Jani) ने फुटवियर सेक्टर से एक स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में 1 साल के लिए पैसा लगाया जा सकता है. ये शेयर अगले 1 साल में निवेशकों (Investors) की दमदार कमाई करा सकता है.
हेमांग जानी ने चुना ये शेयर
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के हेमांग जानी ने एक साल के नजरिए से Metro Brands को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. उन्होंने आगे कहा कि फुटवियर सेक्टर के लिए उनका व्यू काफी पॉजिटिव है. उन्होंने आगे कहा कि फुटवियर सेक्टर में ग्रोथ काफी अच्छी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी प्रीमियम फुटवियर का काम करती है. इसके अलावा इस कंपनी ने हाल ही में Fila और Proline में इन्वेस्ट किया है. हेमांग जानी का कहना है कि इस कंपनी का शेयर 1 साल में अनुमानित टारगेट प्राइस को अचीव कर सकता है.
- Metro Brands - Buy
- Target Price - 1050
- Duration - 1 साल
📎📜 #BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2023
Budget में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल...💸
आज @MotilalOswalLtd के हेमांग जानी ने Metro Brands में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @hemangjani9 @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/odmVF1PK3b pic.twitter.com/Rz2iSXcyWH
Metro Brands का परफॉर्मेंस
20 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो ये शेयर 859 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि आज के ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 1 महीने के परफॉर्मेंस की बात करें तो शेयर में 1.31 फीसदी तक का उछाल देखा गया है. पिछले 1 साल में शेयर ने निवेशकों की झोली में 41 फीसदी का रिटर्न दिया है और 5 साल में 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:20 PM IST