बजट से पहले ₹100 से कम का स्टॉक बना एक्सपर्ट की पसंद, 1 साल में 64% रिटर्न का अनुमान
Budget Pick: मार्केट एक्सपर्ट और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी बजट पिक में Paradeep Phosphates को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 64 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Budget My Pick: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी बजट पेश करेंगी. शेयर बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट के दम पर कई शेयर रफ्तार तेजी दिखा सकते हैं. ऐसे में बजट से पहले पोर्टफोलियो के लिए किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी बजट पिक में Paradeep Phosphates को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 64 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है.
Paradeep Phosphates: ₹100 का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी ने Paradeep Phosphates पर अगले 1 साल के नजरिए से 100 का टारगेट दिया है. 18 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 60.70 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 64 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 39 फीसदी उछल चुका है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 46 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Paradeep Phosphates: क्या है एक्सपर्ट की राय
शरद अवस्थी का कहना है, Paradeep Phosphates हमारी बजट पिक है. यह फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. कंपनी ने हाल ही में कैपेक्स किया है, जिसका फायदा उसे मिलना चाहिए. पारादीप फॉस्फेट ने गोवा प्लांट में कुछ इंटिग्रेशन किया है, जिसका फायदा कास्ट सेविंग खासकर पावर कास्ट में लाना चाहिए. कंपनी को प्लांट कैपेसिटी बढ़ाने का भी फायदा मिलने की उम्मीद है. हमारा मानना है कि अगले 2 साल में कंपनी का नेट प्रॉफिट 30 फीसदी सीएजीआर और सेल्स में करीब 50 फीसदी की सीएजीआर कंपनी हासिल कर सकती है. 100 रुपये के लक्ष्य पर खरीदारी की सलाह है.
📎📜 #BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
Budget 2023 में ऐलान से ये Stock करेगा कमाल...💸
SMIFS के शरद अवस्थी ने Paradeep Phosphates में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @sharad_avasthi @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/MKesjM9t4d pic.twitter.com/VTdOfYSJKJ
TRENDING NOW
11:39 AM IST