
Brokerage Report: निफ्टी 12 दिनों की ऊंचाई पर हुआ बंद है. लगातार तीसरे दिन FIIs खरीदने के मूड में आ रहे हैं. निफ्टी में 3 दिनों से 25200 के आसपास इंट्राडे हाई बन रहा है. लगातार तीसरे दिन FIIs और DIIs दोनों की कैश में खरीदारी में हैं. FIIs की बिकवाली तो हो चुकी है कम, अब शॉर्टकवरिंग शुरू होने के संकेत हैं. आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है और SGX Nifty में 2 अंकों की गिरावट है जो बाजार के फ्लैट खुलने की तरफ इशारा कर रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने भारतीय कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. टीसीएस (TCS) पर सात ब्रोकरेज ने राय दी है.
UBS on TCS (cmp 3062)
Maintain neutral, target raised to 3435 from 3400
यूबीएस ने टीसीएस पर न्यूट्र रेटिंग बरकार रखा है और टारगेट प्राइस 3400 रुपए से बढ़ाकर 3435 रुपए किया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा है. एआई में निवेश की घोषणा की है. ग्राहक अभी भी सतर्क हैं, जिससे प्रोजेक्ट में देरी हो रही है. पिछली तिमाही की तुलना में प्रोजेक्ट स्थगन कुछ कम हुआ है.
Jefferies on TCS (cmp 3062)
Maintain hold, target cut to 3100 from 3230
जेफरीज ने टीसीएस पर होल्ड बरकरार रखा है और टारगेट प्राइश 3230 रुपए से घटाकर 3100 रुपए प्रति शेयर दिया है. उसके मुताबिक, ग्रोथ कमजोर रही और डेटा सेंटर से ज्यादा फायदा नहीं दिख रहा है. हेडकाउंट में 3% की कमी चिंता का विषय है. ग्रोथ के लिए निवेश की मंशा अच्छी है लेकिन डेटा सेंटर के साथ सीमित तालमेल है.
सिटी ने टीसीएस पर सेल की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइश 2790 रुपए से बढ़ाकर 2800 रुपए प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, Q2 नतीजे ठीक-ठाक रहे. मिड-टर्म में एसेट इंटेंसिटी बढ़ेगी. हेडकाउंट में गिरावट से कमजोर आउटलुक का संकेत हैं. प्रतिस्पर्धा बढ़ने और AI से मौजूदा बिज़नेस पर असर की चिंता है.
गोल्डमैन सैक्स ने टीसीएस पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइश 3300 रुपए प्रति शेयर दिया है. रेवेन्यू ग्रोथ ठीक, EBIT ग्रोथ मामूली बेहतर रहा. 5-7 वर्षों में 1 GW डेटा सेंटर कैपेसिटी का लक्ष्य है. अधिग्रहण गतिविधियों में तेजी है. अन्य आईटी कंपनियों पर सीमित प्रभाव होगा.
सीएलएसए ने टीसीए पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखा है. राजस्व, मार्जिन और ऑर्डर बुकिंग- तीनों में बेहतर प्रदर्शन किया है. H2FY26 की मांग H1FY26 से बेहतर रहने की उम्मीद है. कंपनी AI को लेकर वर्कफोर्स को पुनर्गठित कर रही है.
HSBC ने टीसीएट पर होल्ड की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3260 रुपए प्रति शेयर दिया है. Q2 ग्रोथ और मार्जिन दोनों बेहतर है. डील्स इन-लाइन है, AI कैपेसिटी में बढ़ोतरी से हाइपरस्केलर्स के साथ संबंध मजबूत होंगे.
नोमुरा ने टीसएस पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 3300 रुपए प्रति शेयर दिया है. उसके मुताबिक, राजस्व बेहतर, लेकिन PAT पर स्ट्रक्चरिंग कॉस्ट का असर है. 6-6.5 अरब डॉल का डेटा सेंटर कैपेक्स अगले 6 सालों में होगा. FY26 की ग्रोथ FY25 से बेहतर रहने की उम्मीद है. FY26 में मार्जिन में बड़ा सुधार असंभव है.
| Brokerage | New Target | Old Target | New Rating |
|---|---|---|---|
| UBS | 3435 | 3400 | NEUTRAL |
| JEFFERIES | 3100 | 3230 | HOLD |
| CITI | 2800 | 2790 | SELL |
| GOLDMAN SACHS | 3300 | - | BUY |
| CLSA | 3559 | - | OUTPERFORM |
| HSBC | 3260 | - | HOLD |
| NOMURA | 3300 | - | NEUTRAL |
मॉर्गन स्टैनली ने Muthoot Finance पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखा है. FY26 लोन ग्रोथ अनुमान 34% (पहले 26%), NIM एवरेज FY26-28- 11.0%, ऑपरेटिंग कॉस्ट घटाकर 2.7% किया गया है. मुथूट मनी को वैल्यूएशन में शामिल किया गया है. कुल मिलाकर SOTP वैल्यू में 10% बढ़ोतरी होगी.
मॉर्गन स्टैनली ने Manappuram finance पर equalweight की रेटिंग बनाए रखी है. FY26 लोन ग्रोथ 18% (पहले 13%), FY26-28 NIM घटाकर 11.9% किया गया है. FY26 EPS में कोई खास बदलाव नहीं किया है. लोन ग्रोथ बढ़ी लेकिन NIM में गिरावट है.
मॉर्गन स्टैनली ने गोदरेज प्रोपर्टीज पर Equalweight रेटिंग बनाए रखी है. अगले 60 दिनों में शेयर में तेजी की उम्मीद है. Q2 प्रीसेल्स ₹9300 करोड़, Q1 से बेहतर रहा. गॉडरेज सबसे बेहतर परफॉर्मर के रूप में उभर सकता है. वैल्यूएशन आकर्षक है
जेपी मॉर्गन ने प्रीमियर एनर्जीज पर बाय की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज के मुातबिक, सोलर सेल सप्लाई ओवरहैंग बढ़ सकता है, एंटी-डंपिंग ड्यूटी अप्रासंगिक हो सकती है. अपस्ट्रीम इंटीग्रेशन से मार्जिन में नुकसान की भरपाई संभव है.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)