ब्रोकरेज कंपनियों ने चुने ये 5 स्टॉक्स! लंबी अवधि में मुनाफे के लिए लगा सकते हैं दांव
Brokerage Report: बीते हफ्ते इन कंपनियों दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए, जिसके बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने राय दी है तो चलिए शुरू करते हैं हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. इस ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 स्टॉक्स को चुना गया है और वहां दांव लगाने की सलाह दी गई है.
Brokerage Report: दिवाली का मौका है और जेब में बोनस है. बाजार पूरी तरह सजा है तो किस बात का इंतजार है, चलिए शुरू करते हैं शॉपिंग. आज की शॉपिंग खास होगी और वो होगी चुनिंदा क्वालिटी शेयरों की. बीते हफ्ते इन कंपनियों दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए, जिसके बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने राय दी है तो चलिए शुरू करते हैं हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. इस ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 स्टॉक्स को चुना गया है और वहां दांव लगाने की सलाह दी गई है.
इन स्टॉक्स पर खरीदारी की राय
1. SBI
Brokerage - CLSA, Jefferies, Macquarie
Target Price - 700,780, 720
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Zomato
Brokerage - CLSA, Jefferies, Citi
Target Price - 168, 163, 145
3. Nykaa
Brokerage - Jefferies, Citi, Morgan Stanley
Target Price - 200, 170, 173
4. Sobha
Brokerage - CLSA, Citi, Jefferies
Target Price - 918, 886, 900
5. Hindalco
Brokerage - CLSA, Jefferies, Macquarie
Target Price - 575, 575, 562
08:00 AM IST