Stock to Buy: TATA Tiago लॉन्च के बाद ब्रोकरेज को भाया टाटा मोटर्स का शेयर, जानिए क्या है टारगेट?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक JLR की कुल बिक्री तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 75.3 यूनिट्स रही. बिक्री का यह आंकड़ा अनुमान से कमजोर है. बिक्री के आंकड़ों पर चिप शॉर्टेज का असर रहा.
टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) ने हाल ही में नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (TATA TIAGO EV) लॉन्च की. गाड़ी की बुकिंग भी आज से यानी 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है. नई EV लॉन्च और जैगुआर एंड लैंड रोवर (JLRs) की बिक्री आंकड़ों के बाद ब्रोकरेज टाटा मोटर्स के शेयर पर बुलिश हैं. JLR की रिटेल बिक्री तिमाही आधार पर 12 फीसदी बढ़ी है.
JLR की रिटेल बिक्री बढ़ी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक JLR की कुल बिक्री तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 75.3 यूनिट्स रही. बिक्री का यह आंकड़ा अनुमान से कमजोर है. बिक्री के आंकड़ों पर चिप शॉर्टेज का असर रहा. हालांकि, सालाना आधार पर बिक्री में 15 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 30 सितंबर 2022 तक कंपनी की ऑर्डरबुक बढ़कर 205 हजार यूनिट्स रही, जोकि जून के मुकाबले 5 हजार यूनिट्स ज्यादा है.
शेयर में 20% से ज्यादा की ग्रोथ संभव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में चिप शॉर्टेज की दिक्कत कम होने से बिक्री सुधरने की उम्मीद है. क्योंकि न्यू रेंज रोवर, न्यू रेंज रोवर स्पोर्ट और न्यू रेंज रोवर डिफेंडर के लिए मजबूत मांग है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार है. शेयर पर 510 रुपए का टारगेट है.
JLR के होलसेल आंकड़े खराब
ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर रेटिंग डाउनग्रेड किया है. रेटिंग ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल कर दी है. शेयर पर 455 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी ने जीरो डेट का लक्ष्य आगे बढ़ाकर FY25 के बाद का कर दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक होलसेल के आंकड़े खराब रहे हैं, लेकिन रिटेल बिक्री थोड़ी बेहतर है.
नई टाटा टियागो ईवी की बुकिंग शुरू
टाटा मोटर्स की नई टाटा टियागो ईवी की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है. कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किमी तक का सफर पूरा कर सकती है. साथ ही 5.7 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. अगर आप भी त्योहारी सीजन में EV लेने की सोच रहे हैं, तो टाटा की यह गाड़ी काफी अच्छा विकल्प हो सकती है. बुकिंग के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर जाकर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको 21 हजार रुपये टोकन मनी देने होंगे.
09:07 PM IST