Stock to Buy: गिरते बाजार में पोर्टफोलियो को बनाएं मजबूत! शॉर्ट टर्म ये दो शेयर देंगे बंपर रिटर्न, जानिए क्या है टारगेट
APL Apollo tube स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब बनाने वाली दिग्गज घरेलू कंपनी है. सेगमेंट में कंपनी की 55 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अर्बन इंफ्रा, सोलर प्लांट, एयरपोर्ट और वेयरहाउसिंग जैसे सेक्टर में काम आती है.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तीसरे दिन कमजोरी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) आधे-आधे परसेंट की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी 17200 और सेंसेक्स 57900 के पास कारोबार कर रहे हैं. कमजोर बाजार में IT, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली है. निफ्टी में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में डिविज लैब (Divis Lab) करीब 4 फीसदी फिसल गया है. जबकि एशियन पेंट्स और अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2-2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
गिरते बाजार में मिलेगा 18% रिटर्न
गिरते बाजार में पोर्टफोलियो में क्वालिटी शेयरों को शामिल करने का मौका मिलता है. क्योंकि क्विलिटी शेयर सस्ते भाव पर मिलते हैं. ऐसे में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिय सर्विसेस (MOFSL) ने APL Apollo पर खरीदारी की राय दी है. शेयर सोमवार के बंद भाव से करीब 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 1330 रुपए का टारगेट है. BSE पर शेयर करीब 1 परसेंट की कमजोरी के साथ 1115 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में निवेशकों को करीब 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
APL Apollo पर खरीदारी की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
APL Apollo tube स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब बनाने वाली दिग्गज घरेलू कंपनी है. सेगमेंट में कंपनी की 55 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अर्बन इंफ्रा, सोलर प्लांट, एयरपोर्ट और वेयरहाउसिंग जैसे सेक्टर में काम आती है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक HRC की कीमतों में सालाना आधार पर करीब 21 फीसदी तक गिर चुकी हैं. आगे भी इसकी कीमतों में गिरावट की उम्मीद है. साथ ही कंपनी के रायपुर प्लांट के ओवरऑल मार्जिन में सुधार देखने को मिली है. साथ ही कैश जनरेशन भी बढ़ने की उम्मीद है. MOFSL ने शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार है.
India Cements पर बिकवाली की राय
ब्रोकरेज रिपोर्ट ने सीमेंट सेक्टर में इंडिया सीमेंट पर बिकवाली की राय दी है. शेयर पर 180 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर कल 275 रुपए के भाव बंद हुआ था. शेयर मंगलवार को भी 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक शेयर में बिकवाली जारी रह सकती है.
दक्षिण भारत की दिग्गज सीमेंट कंपनी है India Cements
तमिलनाडु बेस्ड सीमेंट कंपनी ने JSW सीमेंट के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत कंपनी स्प्रिंगवे माइनिंग (Springway Mining) में पूरी हिस्सेदारी को कुल 476.87 करोड़ रुपए में बेच दिया है. इंडिया सीमेंट (India Cements) दक्षिण भारत की दिग्गज सीमेंट कंपनी है. कंपनी की मौजदूगी 5 राज्यों में है, जिसमें तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना शामिल हैं.
01:16 PM IST