SBI, BoB, PNB समेत इन बैंक शेयरों में मिल सकता है 40% तक रिटर्न, एसेट क्वालिटी, लोन ग्रोथ मार्जिन में सुधार
Banking Stocks: बैंकिंग शेयरों पर CLSA का कहना है कि एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ, मार्जिन में सुधार के साथ आउटलुक अनुकूल है. ऐसे में बैंकिंग शेयरों पर दांव लगाकर मोटा रिटर्न पा सकते हैं.
ग्लोबल ब्रोकरेज के मुताबिक, SBI और आईसीआईसीआई बैंक के साथ Axis बैंक टॉप पिक्स हैं.
ग्लोबल ब्रोकरेज के मुताबिक, SBI और आईसीआईसीआई बैंक के साथ Axis बैंक टॉप पिक्स हैं.
Banking Stocks: लगातार छह ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के बाद गुरुवार (29 सितंबर 2022) को घरेलू शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है. मंदी और महंगाई की चिंता से ग्लोबल बाजार का मूड खराब है. बाजार में गिरावट के चलते बैंकिंग इंडेक्स में अच्छा करेक्शन आया है. इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स 8.9 फीसदी टूट गया. ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि कमाई का जोखिम सीमित हैं और वैल्युएशन उचित है. ऐसे में बैंकिंग शेयरों पर दांव लगाकर कमाई की जा सकती है.
बैंकों पर CLSA की राय
बैंकिंग शेयरों पर CLSA का कहना है कि एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ, मार्जिन में सुधार के साथ आउटलुक अनुकूल है. बढ़ती दरें वर्तमान में उच्च स्तरों से ग्रोथ को प्रभावित कर सकती हैं. एसेट क्वालिटी के लिए जोखिम कम है. मार्जिन 2-3 तिमाही में 10-20 बीपीएस तक बढ़ने की उम्मीद है.
ग्लोबल ब्रोकरेज के मुताबिक, SBI और आईसीआईसीआई बैंक के साथ Axis बैंक टॉप पिक्स हैं. HDFC बैंक, कोटक बैंक का वैल्युएशन उचित है. मुख्य बात यह होगी कि एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक डिपॉजिट मोबिलाइजेशन पर कैसे काम करते हैं?
कितना मिल सकता है रिटर्न
TRENDING NOW
HDFC बैंक- HSBC ने HDFC बैंक पर बाय की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1920 रुपये का रखा है. 28 सितंबर को HDFC बैंक का शेयर 1390 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में 40% तक रिटर्न मिल सकता है.
SBI- ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर टारगेट 680 रुपये रखा है. इसमें आगे 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Axis Bank- प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक पर CLSA और HSBC ने बाय रेटिंग बरकरार रखी है. सीएलएस ने प्रति शेयर टारगेट 1050 रुपये तो एचएसबीसी ने 1055 रुपये का टारगेट रखा है.
ICICI Bank- प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक में CLSA और HSBC ने खरीदारी की सलाह दी है. ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएस ने आईसीआईसीआई बैंक का टारगेट प्राइस 1010 रुपये तो एचएसबीसी ने 1020 रुपये रखा है.
10:44 AM IST