Sugar Stock री-रेटिंग के लिए तैयार, 60% अपसाइड का मिला बड़ा टारगेट
Sugar Stocks to BUY: रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज बलरामपुर चीनी के शेयर पर सुपर बुलिश हैं और आने वाले समय में री-रेटिंग की संभावना जताई जा रही है. अपने हाई से यह शेयर 35% टूट भी चुका है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Best Sugar Stocks to BUY in 2025.
)
Best Sugar Stocks to BUY in 2025.
Sugar Stocks to BUY: बलरामपुर चीनी देश की दिग्गज शुगर कंपनी है जो डिस्टिलरी और पावर जेनरेशन बिजनेस में भी है. उत्तर प्रदेश में इसकी शुगर फैक्ट्री है, जिसकी सालाना क्रशिंग कैपेसिटी 80000 TCD, डिस्टिलरी कैपेसिटी 1050 KLPD और पावर जेनरेशन कैपेसिटी 175.7 MW है. कंपनी की योजना देश की पहली पॉली लैक्टिक एसिड (PLA) प्लांट लगाने की भी जिसकी क्षमता 80000 TPA होगी. यह शेयर फिलहाल 445 रुपए (Balrampur Chini Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. सेंट्रम ब्रोकिंग इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है और 60% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
Balrampur Chini Share Price Target
Q3 रिजल्ट के बाद सेंट्रम ब्रोकिंग ने बलरामपुर चीनी के लिए BUY की रेटिंग और 715 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान भाव के आधार पर यह टारगेट करीब 60% ज्यादा है. ऐनालिस्ट का मानना है कि यह री-रेटिंग कैंडिडेट है, लेकिन सुनहरे कल के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 692 रुपए और लो 343 रुपए है. पिछले चार महीने में अपने हाई से यह करीब 35% करेक्ट हो चुका है. इस समय यह शेयर साल के निचले स्तर पर है.
पॉली लैक्टिक एसिड प्लांट से मिलेगा ग्रोथ
बलरामपुर चीनी मिल्स ने प्लान्ड पॉली लैक्टिक एसिड (PLA)की कैपेसिटी को 75000 TPA से बढ़ाकर 80000 TPA कर दिया है. इस प्रोजेक्ट का ऐलान फरवरी 2024 में किया गया था. प्रोजेक्ट कॉस्ट को 20 बिलियन से बढ़ाकर 28.5 बिलियन रुपए कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के लिए अगले चरण का कैपेक्स 17.5 बिलियन रुपए का होगा जिसमें 11 बिलियन रुपए की सब्सिडी उत्तर प्रदेश सरकार से मिलेगी. कंपनी ने कहा कि पॉली लैक्टिक एसिड (PLA) प्लांट शुरू हो जाने के बाद फुल कैपेसिटी पर 2000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट होगा और EBITDA मार्जिन 35% से ज्यादा होगा. इस प्रोजेक्ट का कमर्शियल अक्टूबर 2026 से होने की उम्मीद है. पॉली लैक्टिक एसिड प्लांट कंपनी को बिजनेस डायवर्सिफिकेशन देगा.
बलरामपुर चीनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार
TRENDING NOW

सिर्फ 15 साल में आपके पास होंगे 2 करोड़ 1 लाख 83 हजार 40 रुपए, 60 की उम्र छोड़ो 40 में ही ठाठ से होंगे रिटायर

8th Pay Commission: जीरो (0) होने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता (DA)! जानें कब से बदल जाएगी कैलकुलेशन

प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग मिलते ही भागा Multibagger Stock, हाई से 46% हुआ करेक्ट; 5 साल में दे चुका है 560% का रिटर्न
शुगर प्राइसिंग की बात करें तो सप्लाई की समस्या बरकरार है. इस समय शुगर का भाव 40 हजार प्रति टन के करीब है और नियर टर्म में सप्लाई बढ़ने की उम्मीद कम है. PLA प्लांट्स शुरू हो जाने के बाद FY27-30 के बीच वॉल्यूम कैपेसिटी 40K TPA से 72K TPA तक पहुंचने की उम्मीद है. इससे रेवेन्यू रियलाइजेशन 2.5 लाख प्रति टन के करीब होने की उम्मीद है और EBITDA मार्जिन 35-40% रह सकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि ओवरऑल FY25-28 के बीच बलरामपुर चीनी मिल्स का EBITDA/PAT का ग्रोथ 30% CAGR रह सकता है.
Balrampur Chini Q3 Results
Q3 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 3.1% की गिराव के साथ 1192 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9.2% ग्रोथ के साथ 124 करोड़ रुपए रहा. टोटल कॉम्प्रिहेंसिव इनकम 21.6% की गिरावट के साथ 72.3 करोड़ रुपए रही. 31 दिसंबर 2024 के आधार पर कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 42.87%, विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 12.50%, डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 24.93% और रेसिडेंट इंडिविजुअल्स की हिस्सेदारी 15.96% है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:59 AM IST