ताबड़तोड़ कमाई के लिए ब्रोकरेज के पसंदीदा ये स्टॉक्स, तुरंत नोट कर लें स्ट्रैटेजी
Brokerage Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही. बाजार की इस नरमी में भी कमाई के लिए चुनिंदा शेयरों में निवेश का मौका है.
Brokerage Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही. बाजार की इस नरमी में भी कमाई के लिए चुनिंदा शेयरों में निवेश का मौका है. इसके लिए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA, Jefferies, JP Morgan और BoFA Sec ने बेहतरीन शेयर चुने हैं, जिसमें ITC, Gloand Pharma, Infosys समेत अन्य शेयर शामिल हैं.
ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
CLSA on ITC (CMP: 453)
Maintain Outperform, Target raised to 492 from 483
JP Morgan on ITC (CMP: 453)
Maintain Overweight, Target 475
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Morgan Stanley on ITC (CMP: 453)
Maintain Overweight, Target 493
Jefferies on ITC (CMP: 453)
Maintain Buy, Target 530
Jefferies on Infosys (CMP: 1476)
Maintain Buy, Target 1650
Jefferies on M&M Financial Services (CMP :271)
Maintain Hold, Target 270
BoFA Sec on Gland Pharma (CMP: 1810)
Maintain Buy, Target 2050
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:48 AM IST