कोलकाता की इस ब्यूटी कंपनी के दीवाने हुए तीनों ब्रोकरेज हाउस, बताया क्यों खरीदना चाहिए ये शेयर?
Best Stocks Buy for Long Term: कोलकाता की FMCG कंपनी Emami को लेकर तीनों बड़े ब्रोकरेज हाउस Citi, Goldman Sachs और Jefferies ने 'Buy' की रेटिंग बरकरार रखी है. बेहतर ग्रोथ आउटलुक, स्ट्रॉन्ग ब्रांड पोर्टफोलियो और ग्रामीण मांग में रिकवरी की उम्मीद के चलते शेयर पर बुलिश हैं.
)
04:20 PM IST
Best Stocks Buy for Long Term: कोलकाता की प्रमुख FMCG कंपनी Emami एक बार फिर ब्रोकरेज हाउसेज की पसंदीदा सूची में शुमार हो गई है. यह कंपनी नेचुरल स्किन केयर और हेल्थकेयर का काम करती है. ब्यूटी केयर प्रोडक्ट पर भी कंपनी का ठीक-ठाक पकड़ है. ब्रोकरेज हाउस Citi, Goldman Sachs और Jefferies ने इस कंपनी पर "Buy" की रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके टारगेट प्राइस में इजाफा किया है. वर्तमान में Emami का शेयर ₹636 के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
तीनों ब्रोकरेज फर्म को है भरोसा
Citi ने Emami का टारगेट प्राइस ₹750 से बढ़ाकर ₹775 कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, खासकर पर्सनल केयर और आयुर्वेदिक सेगमेंट में, आने वाले समय में बेहतर परफॉर्म करेगा. इसके अलावा मैनेजमेंट की फोकस रणनीति और ब्रांड पोजिशनिंग को लेकर भी Citi सकारात्मक है.
वहीं, Goldman Sachs ने Emami के लिए टारगेट प्राइस ₹805 से बढ़ाकर ₹830 कर दिया है. उनका कहना है कि ग्रामीण भारत में मांग में रिकवरी और इनपुट कॉस्ट में स्थिरता से कंपनी की मार्जिन प्रोफाइल में सुधार आएगा. Goldman को उम्मीद है कि कंपनी की बिक्री में FY25 से FY27 के बीच बेहतर वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे रिटर्न्स में मजबूती आएगी.
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
21 नहीं... 15 दिन में कमाई कराएंगे ये 5 स्टॉक्स, लिस्ट में एक डिफेंस शेयर भी शामिल... नोट कर लीजिए टारगेट
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
Jefferies ने भी Emami पर भरोसा जताते हुए ₹770 का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है. फर्म का कहना है कि कंपनी के पास ब्रांड लॉयल्टी, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और ग्रामीण क्षेत्रों में गहरी पैठ है. इसके अलावा प्रबंधन का खर्च नियंत्रित रखने की नीति और डिजिटल रणनीति भी आने वाले समय में कंपनी को इसके कंपटीटर्स से आगे रखेगी.
क्यों आएगी इस शेयर में तेजी?
तीनों ब्रोकरेज का मानना है कि FMCG सेक्टर में Emami की स्थिति मजबूत है, खासकर पर्सनल केयर और हेल्थ सेगमेंट में. ग्रामीण मांग में सुधार, अच्छे मानसून की संभावना और मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरता जैसे कारक कंपनी के प्रदर्शन में इजाफा कर सकते हैं. निवेशकों के लिए यह एक संकेत है कि मौजूदा भाव पर Emami में निवेश कर आने वाले महीनों में बेहतर रिटर्न की संभावना है. ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का फोकस अब इनोवेशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ग्रामीण बाजारों पर है, जो इसे अगली ग्रोथ स्टोरी बना सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मार्च तिमाही में कैसी रही कंपनी की कमाई?
देश की घरेलू एफएमसीजी कंपनी Emami Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 10.5% की बढ़ोतरी के साथ ₹162.17 करोड़ का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट (PAT) दर्ज किया है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह लाभ ₹146.75 करोड़ था. कंपनी की आय में यह सुधार मुख्य रूप से उसके कोर बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ के कारण आया है. चालू तिमाही में कंपनी की कुल ऑपरेटिंग इनकम ₹963.05 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹891.24 करोड़ थी. वहीं, कुल खर्च 9.3% बढ़कर ₹743.61 करोड़ हो गया. Emami ने बयान में कहा कि शहरी बाजार में कमजोर मांग के बावजूद कंपनी ने अपनी ब्रांड रणनीति, मजबूत वितरण नेटवर्क और ओम्नी-चैनल अप्रोच के जरिए अच्छी ग्रोथ दिखाई.
कंपनी की बढ़ी कमाई
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में Emami का नेट प्रॉफिट 10.85% बढ़कर ₹802.74 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹724.14 करोड़ था. इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 6.9% बढ़कर ₹3,877.30 करोड़ पहुंच गई. खास बात यह रही कि आधुनिक ट्रेड चैनल्स जैसे- मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स और इंस्टीट्यूशनल सेल्स ने घरेलू आय में 27.6% का योगदान दिया, जो पिछले साल की तुलना में 140 बेसिस पॉइंट्स अधिक है. इन चैनलों में 13% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई, जो कंपनी की समग्र घरेलू ग्रोथ से अधिक है. Emami ने कठिन बाजार परिस्थितियों में भी लचीलापन दिखाते हुए, ब्रांड पोर्टफोलियो और फोकस्ड रणनीति के दम पर लगातार ग्रोथ बनाए रखी है.
04:20 PM IST