ये तो कमाल हो गया, इस शेयर में 36% की आएगी तेजी, ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट बढ़ाने के साथ दी खरीदारी की राय
Best Stock to Buy for Long Term: 360 One WAM ने FY25 में शानदार प्रदर्शन किया और FY26 के लिए ग्रोथ का बड़ा रोडमैप तैयार किया है. ARR और TBR दोनों सेक्टर में कंपनी ग्रोथ टारगेट पर काम कर रही है. Citi और Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट बढ़ाए हैं, जिससे शेयर में तेजी की संभावना है.
)
04:34 PM IST
Best Stock to Buy for Long Term: 360 One WAM (360ONE) ने FY25 में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब कंपनी FY26 को लेकर भी बेहद मजबूत रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट (PAT) रिकॉर्ड स्तर पर रहा और उसका कॉस्ट टू इनकम रेश्यो घटकर 45.9% हो गया, जो पिछले सालों की तुलना में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. कंपनी के मैनेजमेंट को ये उम्मीद है कि आने वाले तिमाहियों में यह अनुपात और सुधरेगा, क्योंकि नए बिजनेस इनिशिएटिव्स अब प्रोडक्टिव हो रहे हैं. चलिए डीटेल में समझते हैं.
क्या है कंपनी का प्लान?
FY26 के लिए कंपनी की रणनीति बहुत साफ है. कंपनी चार बड़े सेक्टर पर फोकस कर रही है. इसमें पहला है- वेल्थ मैनेजमेंट और अल्टरनेट इनवेस्टमेंट सेगमेंट में अपनी मज़बूत स्थिति बनाए रखना, दूसरा है- देश के भीतर ज्यादा गहराई तक पहुंचना और ‘mass affluent’ यानी मध्यमवर्गीय हाई इनकम ग्राहकों को टारगेट करना, तीसरा है- UBS के साथ साझेदारी के जरिए ग्लोबल विस्तार को आगे बढ़ाना और लास्ट है- B&K सिक्योरिटीज के अधिग्रहण के ज़रिए कैपिटल मार्केट स्पेस में मज़बूत उपस्थिति बनाना.
AUM और रेवेन्यू में जोरदार तेजी
मैनेजमेंट ने तय किया है कि हर साल ARR AUM (रिकरिंग रेवेन्यू बेस्ड एसेट) में 12-15% की बढ़ोतरी हो और MTM ग्रोथ में 8-10% की बढ़त हो. इस तरह कुल AUM में 20-25% की सालाना ग्रोथ का अनुमान है. इसका असर सीधे तौर पर कंपनी के रेवेन्यू में 15-20% और ने (PAT) में 20-25% की वृद्धि के रूप में दिखेगा.
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
कंपनी अपने व्यवसाय में 75:25 के अनुपात को बनाए रखना चाहती है, जिसमें 75% योगदान ARR से और 25% TBR (Transaction-Based Revenue) से होगा. FY25 में TBR ₹6,000 करोड़ रहा, जिसमें से सिर्फ ₹750 करोड़ का योगदान इक्विटी ब्रोकरेज से आया है. इसका मतलब है कि इस सेगमेंट में भारी ग्रोथ की संभावना है, खासकर B&K अधिग्रहण के बाद.
तो इस वजह से ब्रोकरेज को है तेजी की उम्मीद
आगे चलकर कंपनी को उम्मीद है कि TBR का 1/3 हिस्सा इक्विटी ब्रोकरेज से आएगा, 1/3 हिस्सा Yield+ प्रोडक्ट्स (जैसे REITs, INVITs, कमर्शियल रियल एसेट्स) से आएगा और बाकी का हिस्सा Unlisted Transactions से मिलेगा. इसके अलावा, मर्चेंट बैंकिंग सेवाएं भी रेवेन्यू में योगदान देंगी.
इन सारी रणनीतियों और योजनाओं को देखते हुए Citi और Motilal Oswal जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. Citi ने टारगेट बढ़ाकर ₹1450 कर दिया है जबकि Motilal Oswal ने ₹1300 का लक्ष्य दिया है. यह वर्तमान भाव ₹1062 के मुकाबले लगभग 36% की संभावित बढ़त दिखाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:34 PM IST