इन दोनों कंपनियों के मैनेजमेंट के बारे में Jefferies को ऐसा क्या पता चल गया? खरीद की सलाह के साथ बढ़ा दिया टारगेट
Best Stock to Buy for Long Term: Jefferies ने Chola Finance और KFin Technologies पर ‘खरीद’ की रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट दिया है. रिपोर्ट में इन कंपनियों के मैनेजमेंट की रणनीतियों की तारीफ की गई है, जो ग्रोथ, एसेट क्वालिटी, M&A और क्लाइंट एक्सपेंशन पर फोकस कर रहे हैं.
)
04:11 PM IST
Best Stock to Buy for Long Term: शेयर बाजार में निवेशक सिर्फ आंकड़ों से नहीं, बल्कि कंपनियों के नेतृत्व यानी मैनेजमेंट की सोच और दिशा से भी प्रभावित होते हैं. यही कारण है कि वैश्विक ब्रोकरेज Jefferies ने Chola Finance और KFin Technologies पर भरोसा जताते हुए ‘बाय’ यानी खरीद की सलाह दी है. लेकिन सवाल यह है कि इन कंपनियों के मैनेजमेंट ने ऐसा क्या संकेत दिया है, जिससे ब्रोकरेज को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है?
Chola Finance पर ब्रोकरेज को क्यों है उम्मीद?
Cholamandalam Investment & Finance Company (Chola Finance) का मौजूदा भाव ₹1557 है. Jefferies ने इसका टारगेट ₹1800 तय किया है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के मैनेजमेंट ने माना कि Q1 में ग्रोथ और एसेट क्वालिटी के ट्रेंड्स कमजोर रहे हैं. लेकिन उनका यह भी कहना है कि यदि मॉनसून सामान्य रहा, तो हालात में तेजी से सुधार होगा.
सबसे अहम बात यह रही कि कंपनी FY26 के लिए NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) में 10-15 बेसिस पॉइंट्स का विस्तार देख रही है, जबकि पहले -10 bps की गिरावट का अनुमान था. इसके अलावा, क्रेडिट कॉस्ट स्थिर रहने की उम्मीद जताई गई है. यह दोनों ही संकेत निवेशकों के लिए सकारात्मक माने जा रहे हैं क्योंकि ये फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और मार्जिन बढ़ने की ओर इशारा करते हैं.
क्या खास करने जा रही KFin Technologies?
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
दूसरी ओर, KFin Technologies, जो फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट की भूमिका निभाती है, इसका वर्तमान भाव ₹1272 है और Jefferies ने इसका टारगेट ₹1460 तय किया है. मैनेजमेंट का फोकस अब हाल में किए गए अधिग्रहण (M&A) से सिनर्जी यानी तालमेल को मजबूत करने और स्केल बढ़ाने पर है. खासतौर पर कंपनी की सहायक इकाई Assent अब कई बड़े अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूद है, और बड़े क्लाइंट्स को टारगेट कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Jefferies ने यह भी उल्लेख किया है कि KFin Tech का घरेलू कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और कंपनी को प्राइसिंग या मार्जिन से जुड़ी किसी खास चुनौती का सामना नहीं करना पड़ रहा है. इससे साफ है कि कंपनी की ग्रोथ रणनीति मजबूत है और M&A से वास्तविक लाभ मिलने की संभावना है. इन दोनों कंपनियों में जो समान बात उभरकर सामने आती है, वह है मैनेजमेंट की पारदर्शिता और भविष्य को लेकर स्पष्ट रणनीति. जहां Chola Finance मानसून और मार्जिन में सुधार के भरोसे है, वहीं KFin Technologies अधिग्रहण से मिलने वाले स्केल और इंटरनेशनल क्लाइंट बेस पर दांव लगा रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:11 PM IST