यकीन नहीं होगा! लेकिन अभी और भागने वाला है ये शेयर, Jefferies ने साफ शब्दों में खरीदने की दी है राय
Jefferies on Navin Fluorine: Navin Fluorine पर Jefferies ने Buy रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट बताया है. कंपनी अपने 2,000 करोड़ के कैपेक्स को लंबे कॉन्ट्रैक्ट्स में बदल रही है, जिससे EPS में तेज ग्रोथ की उम्मीद है. इसके अलावा और भी कई ऐसी चीजें हैं, जो इसे आसामान पर पहुंचा सकती है.
)
01:47 PM IST
Jefferies on Navin Fluorine: Navin Fluorine International Limited के शेयरों में हाल ही में अच्छी तेजी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर मंगलवार को ₹4,657 पर ट्रेड करता नजर आया, जो दिनभर में करीब 3.2% की तेजी को दिखाता है. दिलचस्प बात ये है कि अब विदेशी ब्रोकरेज हाउस Jefferies का मानना है कि यह स्टॉक अभी और तेजी दिखा सकता है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में Buy की रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹5,280 पर रखा है.
क्यों बढ़ रहा है भरोसा?
Jefferies का मानना है कि कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में ₹2,000 करोड़ का कैपेक्स किया है, जिसका फायदा अब दिखने लगेगा. यह कैपेक्स अब लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए कमाई में बदला जाएगा. इससे कंपनी के EPS (Earnings Per Share) में वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच 35% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) रहने की संभावना है. कंपनी की "Asset Turn" यानी संसाधनों से रेवेन्यू कमाने की क्षमता में भी सुधार हो रहा है, जो निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है.
नई डील्स से मजबूत भविष्य की झलक
Jefferies ने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कंपनी को FY28 से शुरुआत होने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए इस साल नए कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने की पूरी उम्मीद है. Specialty Chemicals, Contract Development & Manufacturing Organisation (CDMO) और High-Performance Products जैसे सेगमेंट में नई डील्स पाइपलाइन में हैं. इतना ही नहीं, Navin Fluorine ने Bayer के साथ एक नए molecule के लिए क्वालिफिकेशन भी पूरी कर ली है, जो वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही से शुरू हो जाएगा. एक और molecule पाइपलाइन में है, जो फाइनल अप्रूवल का इंतजार कर रहा है.
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी के हित में है मार्केट ट्रेंड
कंपनी को R32 गैस के दामों में स्थिरता की भी उम्मीद है. अमेरिका में इसका उत्पादन घटाया जा रहा है, जबकि चीन में घरेलू मांग और ऊंची कीमतों के कारण पूरा एक्सपोर्ट कोटा उपयोग नहीं किया जा रहा है. इससे R32 की कीमतें बनी रह सकती हैं, जिसका लाभ Navin Fluorine को मिलेगा. हालांकि 2023 की शुरुआत से अब तक इस स्टॉक ने Nifty के मुकाबले 23% कम रिटर्न दिया है, लेकिन 2025 में अब तक इसने 41% की तेजी दिखाई है. यानी रिकवरी की शुरुआत हो चुकी है.
ब्रोकरेज हाउसों की राय
Jefferies की यह रिपोर्ट Morgan Stanley की हालिया राय के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने स्टॉक को "Underweight" से बढ़ाकर "Equalweight" कर दिया था. Morgan Stanley का कहना है कि कंपनी का Exposure अब ज्यादा डायवर्सिफाई हो गया है, खासकर कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और एडवांस मैटेरियल के सेगमेंट में.
01:47 PM IST