हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शॉर्ट टर्म के लिए क्या खरीदें? जानें कमाई वाले 2 बेहतरीन स्टॉक्स और टारगेट
बाजार पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. निफ्टी ने 19500 का अहम स्तर तोड़ दिया है. इस गिरावट के बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 बेहतरीन स्टॉक्स चुने हैं. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिया गया है.
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. विकसी एक्सपायरी का बाजार पर दबाव दिखा. सेंसेक्स 542 अंकों की गिरावट के साथ 65240 अंकों पर और निफ्टी 19381 पर बंद हुआ. FII लगातार बिकवाली कर रहे हैं. डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में तेजी देखी जा रहा है. अभी भी ग्लोबल मार्केट के संकेत क्लियर नहीं हैं. यही वजह है कि बीच-बीच में हेल्दी करेक्शन होता रहेगा. इस गिरावट के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए IKIO Lighting और Sterling Tools को चुना है.
Sterling Tools Share Price target
एक्सपर्ट की पहली पसंद स्टर्लिंग टूल्स है. यह शेयर 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 362 रुपए (Sterling Tools share price) पर बंद हुआ. एक्सपर्ट का टारगेट 375 रुपए और स्टॉपलॉस 350 रुपए का है. यह देश की लीडिंग फास्टनर्स बनाने वाली कंपनी है. इसके क्लाइंट लिस्ट काफी मजबूत हैं. इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड और वॉल्वो जैसी कंपनियां हैं. कंपनी का फोकस मुख्य रूप से कंज्यूमर व्हीकल और बस पर है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 3, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में IKIO Lighting और Sterling Tools को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/Jhmi7W0qrp
EV पर भी फोकस, Q1 रिजल्ट रहा शानदार
कंपनी ने एक सब्सिडियरी का गठन किया है जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर फोकस करेगी. EV सेगमेंट में ओला इनकी सबसे प्रमुख कस्टमर है और कंपनी का ग्रोथ का अच्छा प्लान है. रूरल इकोनॉमी अच्छा कर रही है. ऐसे में टू-व्हीलर्स की डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है. कंपनी ने Q1 रिजल्ट भी हाल ही में जारी किया है. पहली तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है.
IKIO Lighting share price target
TRENDING NOW
दिमाग घूम जाएगा ये स्कीम जानकर: 50 की उम्र में रिटायर.. ₹1 लाख पेंशन.. फिर भी खाते में कम होने के बजाय बढ़ता ही जाएगा पैसा!
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
महारत्न पावर PSU ने भरा सरकार का खजाना, दिया ₹462 करोड़ का डिविडेंड, 1 साल में दे चुकी है 113% का रिटर्न
LIC ने इस फार्मा कंपनी ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, 6 महीने में दे चुका है 50% का रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद आइकियो लाइटिंग है. यह शेयर 1.9 फीसदी के उछाल के साथ 419 रुपए (IKIO Lighting share price) पर बंद हुआ. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 430 रुपए और स्टॉपलॉस 402 रुपए का रखना है. यह कंपनी LED लाइटिंग और ABS पाइपिंग बिजनेस में है. जून के महीने में इस कंपनी का आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 285 रुपए का था. इस आईपीओ को करीब 68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आने वाले समय में इसका रिजल्ट आने वाला है जो मजबूत रहने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:17 PM IST