शॉर्ट टर्म में इन Stocks में बनेगा पैसा, जानिए एक्सपर्ट का कमाई वाला टारगेट और स्टॉपलॉस
आठ दिनों की तेजी पर विराम लगा. सेठी फिनमार्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए Sterling Tools, Control Print को चुना. जानिए इनके लिए अगला टारगेट क्या है.
आठ दिनों से जारी तेजी पर विराम लगा और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 65898 और निफ्टी ने 19518 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 505 अंक फिसलकर (0.77 फीसदी) 65280 पर बंद हुआ. Nifty Midcap 100 में .081 फीसदी और Nifty Small cap 100 में 0.44 फीसदी की गिरावट आई है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट में Sterling Tools, Control Print Ltd और F&O मार्केट में Tata Communications को चुना. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस क्या है.
Sterling Tools share price
एक्सपर्ट की पहली पसंद Sterling Tools है जो कैश मार्केट का शेयर है. यह शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 375 रुपए पर बंद हुआ. 360 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 385 रुपए का टारगेट दिया गया है. फास्टनर्स की भारत की दूसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है. कंपनी का फोकस कमर्शियल व्हीकल और बस पर है जहां डिमांड अच्छी है. ईवी सेगमेंट में ओला इनका बड़ा कस्टमर है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. इस साल अब तक इस स्टॉक में 38 फीसदी का उछाल आया है.
📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 7, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Sterling Tools, Control Print Ltd और F&O मार्केट में Tata Communications को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi #VikasSethi #Anilsinghvi pic.twitter.com/cLHf3gPmml
control print share price
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Control Print लिमिटेड है. यह शेयर 3.3 फीसदी की तेजी के साथ 652 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 635 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 680 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. यह कोडिंग एंड मार्किंग इक्विपमेंट बनाती है. इस सेगमेंट में दुनिया में केवल चार कंपनी है. क्लाइंट लिस्ट में गोदरेज, टाटा स्टील, हिंडाल्को, ITC जैसी दिग्गज कंपनियां हैं. QR कोडिंग को लेकर सरकार के हालिया फैसले से कंपनी को आने वाले दिनों में काफी फायदा होगा.
Tata Communications Share Price
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्केट से Tata Communications को चुना है. आज यह शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 1551 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके फ्यूचर्स के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 1590 रुपए और स्टॉपलॉस 1535 रुपए का दिया गया है. यह कंपनी टेलीकॉम सेक्टर को सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. दुनिया के दिग्गज मोबाइल ऑपरेटर्स कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:38 PM IST