Railway Stock बना सकता है आपको अमीर! ₹517 का मिला टारगेट
Railway Stocks to BUY: इंडियन रेलवे के लिए फ्रेट वैगन्स, पैसेंजर कोच बनाने वाली दिग्गज कंपनी Jupiter Wagons के शेयर में ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है और 35% अपसाइड पोटेंशियल का टारगेट दिया है.
Jupiter Wagons Share Price Target 2025.
)
Jupiter Wagons Share Price Target 2025.
09:38 AM IST
Railway Stocks to BUY: जुपिटर वैगन्स एक लीडिंग कंपनी है जो फ्रेट वैगन्स, लोकोमोटिव्स, पैसेंजर कोच, ब्रेकिंग सिस्टम, कमर्शियल व्हीकल और मरीन कंटेनर समेत कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है. इसी हफ्ते कंपनी ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस घटाए जरूर हैं, लेकिन BUY की रेटिंग दी गई है. पिछले तीन दिनों में शेयर करीब 9% टूट चुका है और अभी 385 रुपए (Jupiter Wagons Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस भाव के मुकाबले 35% अपसाइड का टारगेट दिया है.
Jupiter Wagons Share Price Target
नतीजों के बाद डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म सिस्टमैटिक्स ने टारगेट प्राइस को 607 रुपए से घटाकर 517 रुपए कर दिया है, लेकिन BUY की रेटिंग मेंटेन रखी गई है. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने HOLD की रेटिंग मेंटेन की है लेकिन टारगेट प्राइस को 468 रुपए से घटाकर 431 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 392 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 32% तक ज्यादा है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 748 रुपए और लो 270 रुपए है जो इसने 3 मार्च 2025 को बनाया था.
What brokerage like about Jupiter Wagons?
अपनी रिपोर्ट में सिस्टमैटिक्स ने कहा कि Q4FY25 में कंपनी ने 2375 वैगन्स का निर्माण किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह संख्या 2520 और पिछली तिमाही में 2259 थी. कमर्शियल व्हीकल (CV) बॉडीज का उत्पादन भी 16% घटकर 2442 यूनिट रहा. हालांकि, व्हीलसेट्स में जोरदार 111% की वृद्धि हुई और यह संख्या बढ़कर 4453 पहुंच गई जो पिछली तिमाही में 2288 थी.
Jupiter Wagons Growth Outlook
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
)
8th Pay Commission: 61% DA, 1.92 फिटमेंट, बेसिक सैलरी ₹34,560, HRA ₹9,331, TA ₹1,350, कितनी बनेगी नेट सैलरी?
)
क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाए बिना हो गई मौत, तो कौन भरेगा पैसा? परिवार पर आएगा बोझ या माफ हो जाएगा कर्जा?
)
47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
SIP Calculator: नहीं देखी ऐसी रफ्तार, 40 की उम्र में बनेंगे Crorepati! 15 साल में मिलेंगे ₹1 करोड़ 90 लाख 37 हजार
)
आधा इंडिया Loan Settlement के बाद करता है ये गलती! फिर हाथ-पैर जोड़ने पर भी बैंक नहीं होते कर्ज देने को तैयार
31 मार्च 2025 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 6303 करोड़ रुपए का है. चौथी तिमाही में कंपनी को 1070 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला जो दिसंबर तिमाही में 7 बिलियन रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 11.4 बिलियन रुपए थी. मैनेजमेंट FY26 में 10000 वैगन्स बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है जो FY25 में 8718 वैगन्स था. ओडिशा में कंपनी 25 बिलियन रुपए की मदद से रेल-व्हील फैक्ट्री शुरू करने जा रही है जिसकी कैपेसिटी 1 लाख व्हीलसेट बनाने की होगी. यह FY28 से ऑपरेशनल हो जाने की उम्मीद है. H2FY26 में इंडियन रेलवे से बड़े टेंडर की उम्मीद है जिसका फायदा मिलेगा. कुल मिलाकर कंपनी का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है.
Jupiter Wagons Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में जुपिटर वैगन्स का कंसिलेडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर -6.4% की गिरावट के साथ 1044.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.6% उछाल के साथ 152.7 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन +141 bps उछाल के साथ 14.6% रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स -8.2% गिरावट के साथ 127.5 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट -1.9% गिरावट के साथ 102.6 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन +40 bps सुधार के साथ 9.7% रहा.
Jupiter Wagons Performance in FY25
FY25 में कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू में 8.8% का उछाल दर्ज किया गया और यह 3,963.3 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 18.0% ग्रोथ के साथ 577.5 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन +115 bps सुधार के साथ 14.6% रहा. नेट प्रॉफिट 14.9% उछाल के साथ 380.3 करोड़ रुपए और प्रॉफिट मार्जिन +50 bps सुधार के साथ 9.5% रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:38 AM IST