₹160 पर जा सकता है यह PSU Bank Stock, नतीजों के बाद तेजी से भाग रहा शेयर
PSU Bank Stocks to BUY: नतीजों के बाद दो दिनों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में 11% की तेजी देखी जा चुकी है. जानिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है.
Best PSU Bank Stocks to BUY.
)
Best PSU Bank Stocks to BUY.
05:10 PM IST
PSU Bank Stocks to BUY: चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन के बाद पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शयेर में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. पिछले दो कारोबारी सत्र में यह शेयर करीब 11% उछल चुका है. ब्रोकरेज हाउसेस भी इस बैंक स्टॉक पर बुलिश हैं. इसका कहना है कि ग्रोथ आउटलुक हेल्दी है. असेट क्वॉलिटी मेंटेन है. रिटर्न रेशियो शानदार है और वैल्युएशन काफी सस्ता है. ऐसे में लॉन्ग टर्म में निवेश की सलाह है. यह शेयर आज सवा चार फीसदी की तेजी के साथ 128 रुपए (Union Bank Share Price) पर बंद हुआ.
Union Bank Share Price Target
कोटक सिक्योरिटीज ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में BUY की रेटिंग और 160 रुपए का टारगेट दिया है.इस शेयर ने जून 2024 में 172.5 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जबकि जनवरी के महीने में शेयर ने 101 रुपए का लो बनाया था. निचले स्तर से शेयर में 26-27% की शानदार रिकवरी आई है. बता दें कि 31 मार्च 2025 के आधार पर इस स्टॉक की बुक वैल्यु 137 रुपए की बनती है.
Union Bank का प्रदर्शन गाइडेंस से मजबूत या कमजोर?
FY25 में बैंक के प्रदर्शन की बात करें तो लोन ग्रोथ का गाइडेंस 11-13% का था जबकि यह 8.62% रहा. डिपॉजिट ग्रोथ का गाइडेंस 9-11 % का था जो 7.22% रहा. NIMs का गाइडेंस 2.8-3% का था जो 2.91% रहा. ग्रॉस एनपीए 3.6% अनुमान के मुताबिक रहा. स्लिपेज का गाइडेंस 11500 करोड़ का था जो 12073 करोड़ रुपए रहा. रिकवरी का गाइडेंस 16000 करोड़ रुपए का था जो 14995 करोड़ रुपए रहा. Q4 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17.8% ग्रोथ के साथ 7700 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट50.58% ग्रोथ के साथ 4985 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम फ्लैट 9514 करोड़ रुपए रही.
TRENDING NOW
)
गिरते बाजार में इस Defence Stock को खरीदने की लगी होड़! कंपनी को सरकार से मिला ठेका, 3 महीने में 60% रिटर्न
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर
)
ITR फाइलिंग: CA को कहें Bye-Bye! आपकी सैलरी स्लिप खुद बताएगी कितना कटेगा Tax, समझें A to Z कैलकुलेशन
)
चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा
)
बार-बार रिक्वेट हो रही है रिजेक्ट? बस ये काम कर लें, बैंक खुद करेगा कॉल, देगा Credit Card Limit बढ़ाने का ऑफर!
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:10 PM IST