75% तक मिलेगा रिटर्न, Oil PSU Stocks कराएगा निवेशकों की मौज
Oil PSU Stocks: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की दमदार रिपोर्ट आई है जिसमें 75% तक अपसाइड के टारगेट दिए गए हैं. जानिए इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज का इतना भरोसा क्यों है.
Best Oil PSU Stocks to BUY.
)
Best Oil PSU Stocks to BUY.
Oil PSU Stocks: इस साल अब तक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर में 15-20% की बड़ी गिरावट आई है. ये स्टॉक्स इस समय 52 वीक्स लो के करीब कारोबार कर रहे हैं. दूसरी तरफ कमजोर डिमांड और ओवर सप्लाई आउटलुक के कारण कच्चे तेल की कीमत पर दबाव बना हुआ है और यह 70 डॉलर प्रति बैरल की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर का आउटलुक पॉजिटिव है और वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने 75% तक रिटर्न के लिए BPCL, HPCL और Indian Oil के शेयर में खरीद की सलाह दी है.
LPG कंपेनसेशन रिकवरी के कारण स्टॉक्स पर दबाव
ब्रोकरेज ने कहा कि LPG कंपेनसेशन रिकवरी को लेकर अनिश्चितता के कारण ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर पर दबाव की स्थिति है. बता दें कि ऑयल मिनिस्ट्री ने FY25 के लिए 35000 करोड़ रुपए के LPG कंपेनसेशन की मांग की है. FY25 के 9 महीनों में इन कंपनियों की टोटल रिकवरी 29300 करोड़ रुपए के करीब होनी है. इसमें इंडियन ऑयल को 14300 करोड़ रुपए, HPCL के लिए 7600 करोड़ रुपए और BPCL के लिए सबसे कम 7300 करोड़ रुपए है. ब्रोकरेज के मुताबिक, पूरे फिस्कल के लिए एलपीजी रिकवरी 43500 करोड़ रुपए होगी. अभी तक सरकार की तरफ से पॉजिटिव अपडेट नहीं है जो इन कंपनियों के लिए बड़ा झटका है.
सस्ते क्रूड के कारण ऑटो फ्यूल मार्जिन उम्मीद से बेहतर
सस्ते क्रूड के कारण FY25 के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का ऐवरेज फ्यूल मार्जिन ₹6.9/L रह सकता है जो ₹4.8/L के औसत मार्जिन से 44% अधिक है. सिंगापुर GRM में भी सुधार देखा जा रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि बेहतर मार्जिन नेट आधार पर LPG रिकवरी को set-off करेगा. वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर लंबे समय के लिए क्रूड सस्ता बने रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने FY26 के लिए क्रूड ऑयल के औसत भाव को 75 डॉलर प्रति बैरल से घटाकर 70 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है.
LPG कंपेनसेशन लॉस की मार्केटिंग मार्जिन से होगी भरपाई
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
क्रूड ऑयल सस्ता होने से LPG कंपेनसेशन का लॉस भी कम होगा. FY26 के लिए ब्रोकरेज ने LPG कंपेनसेशन लॉस को 35% घटाकर 28500 करोड़ रुपए कर दिया है. ऐसे में अगर FY25, FY26 के लिए टोटल एलपीजी कंपेनसेशन लॉस की बात करें तो यह 72000 करोड़ रुपए के करीब बनता है. अगर कंपनी को इस लॉस को सेट-ऑफ करना है तो फ्यूल के भाव में ₹2.8/L एक्स्ट्रा मार्जिन की जरूरत होगी. जैसा कि पहले बताया गया है ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का नॉर्मल औसत मार्जिन ₹4.8/L रहता है जो FY25 में ₹6.9/L रहने की उम्मीद है. अगर सरकार की तरफ से LPG कंपेनसेशन को जारी किया जाता है तो यह नुकसान और कम होगा और प्रॉफिटैबिलिटी बेहतर होगी.
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने HPCL के लिए टारगेट बढ़ाकर 565 रुपए, BPCL के लिए 425 रुपए और Indian Oil के लिए 172 रुपए कर दिया है. आइए पूरी डीटेल जानते हैं.
HPCL Share Price Target
HPCL का शेयर 18 मार्च को 323 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए BUY की रेटिंग और 565 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 75% अधिक है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 457 रुपए और लो 287 रुपए है जो इसने 3 मार्च को बनाया था.
BPCL Share Price Target
BPCL का शेयर 18 मार्च को 262 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए BUY की रेटिंग और 425 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 73% अधिक है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 376 रुपए और लो 234 रुपए है जो इसने 3 मार्च को बनाया था.
Indian Oil Share Price Target
Indian Oil का शेयर 18 मार्च को 125 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए BUY की रेटिंग और 172 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 38% अधिक है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 186 रुपए और लो 110 रुपए है जो इसने 3 मार्च को बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:17 AM IST