Best Midcap Stocks: इन बढ़िया मिडकैप शेयरों में है खरीदारी का मौका, एक्सपर्ट्स ने बताया कितना मिल सकता है रिटर्न
Best Midcap Stocks: आज के शेयरों में Godrej Agrovet, Syrma SGS, Quess Corp, Asahi India Glass, CAMS और Finolex Cables शामिल हैं. स्टॉक एक्सपर्ट्स आपको टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस बता रहे हैं.
Best Midcap Stocks: मिडकैप इंडेक्स पर कई शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है. SPL Midcap Stocks में आज स्टॉक एक्सपर्ट्स ने आपके लिए ऐसे छह बढ़िया शेयर चुने हैं जहां अच्छी कमाई हो सकती है. बाजार, तीसरी तिमाही के नतीजे और कई दूसरे फैक्टर्स और ट्रिगर्स की वजह से शेयरों में मूवमेंट दिख रहा है. कुछ शेयरों में करेक्शन के बाद बाइंग की कॉल है. आज के शेयरों में Godrej Agrovet, Syrma SGS, Quess Corp, Asahi India Glass, CAMS और Finolex Cables शामिल हैं. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा और शेयरखान के जय ठक्कर ने आपको नीचे टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस बताया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Godrej Agrovet
शॉर्ट टर्म के लिए डाइवर्सिफाइड कंपनी Godrej Agrovet को चुना है. एनिमल फीड, क्रॉप प्रोटेक्शन, डेयरी, पाम ऑयल जैसे सेगमेंट काम करती है. पाम ऑयल के दाम काफी गिरे थे, जिसके बाद स्टॉक गिरा था. लेकिन प्राइस अब बॉटम आउट हो चुके हैं और यहां से और बढ़ेंगे, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा क्योंकि ये देश में सबसे बड़ी पाम ऑयल डेवलपर है. अभी स्टॉक 451 के लेवल पर चल रहा है. इसे 510 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Positional Term- Syrma SGS
इंजीनियरिंग और डिजाइन कंपनी है. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस में काम करती है. ऑटोमेटिव इंडस्ट्री से काफी मजबूत ट्रैक्शन दिख रहा है. इसके अलावा, कंज्यूमर, रेलवे, आईटी सेक्टरों में भी एक्टिव है. मेक इन इंडिया और PLI Scheme से भी बूस्ट मिला है. स्टॉक अभी 266 के आसपास चल रहा है. 375 के लिए खरीदकर चलना है.
3. Long Term- Quess Corp
ये देश की लीडिंग बिजनेस सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है. 9 देशों में 64 लोकेशनों पर काम करती है. 3,000 से ज्यादा क्लाइंट हैं और 5,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं. वर्कफोर्स मैनेजमेंट में अच्छा ग्रोथ देखा जा रहा है. आईटी सेक्टर में थोड़ा स्लोडाउन है, लेकिन 5G से जो डिमांज बढ़ेगा, वो इस कंपनी के लिए अच्छा मौका होगा. दूसरी तिमाही में ग्रोथ धीमी पड़ी थी, लेकिन तीसरी तिमाही में नए कस्टमर्स मिले, चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है. डिविडेंड पॉलिसी काफी फेवरेबल है. अभी स्टॉक 370 के आसपास चल रहा है. 640 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलने की सलाह है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 17, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Godrej Agrovet
Positional Term- Syrma SGS
Long Term- Quess Corp@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StockToBuy pic.twitter.com/0A6KsU4ixu
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Asahi India Glass
शॉर्ट टर्म के लिए Asahi India Glass को चुना है. यह एक लीडिंग ग्लास सॉल्यूशंस और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. ऑटोमेटिव सेफ्टी ग्लास, फ्लोट ग्लास, आर्किटेक्चरल प्रोसेस्ड ग्लास सहित बड़े ग्लास प्रॉडक्ट्स बनाती है. स्टॉक अभी 514 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसे 565 के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं. स्टॉपलॉस 485 पर रहेगा.
2. Positional Term- CAMS
पोजीशनल के लिए कैम्स को चुना है. स्टॉक में करीब 45-50% गिरावट देखने को मिली है. फिर स्टॉक काफी करेक्ट हुआ है. रिकवरी आई है, कंसॉलिडेट हो रहा है. लेकिन जितना बाउंसबैक आना चाहिए था, उतना आया नहीं है. प्राइस एक्शन के हिसाब से देखें तो इसमें वीकली-मंथली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर पॉजिटिव डाइवर्जेंस दिखा रहे हैं, इससे बाउंसबैक के संकेत आ रहे हैं. अभी यह 2321 के लेवल पर चल रहा है. 2812/3052 का टारगेट प्राइस रहेगा. क्लोजिंग बेसिस पर 2,085 पर स्टॉपलॉस रखना है.
3. Long Term- Finolex Cables
लॉन्ग टर्म पिक के लिए Finolex Cables को चुना है. दो दिनों में 15 पर्सेंट का अच्छा मूव दिखा है. डेढ़ साल के बाद स्टॉक में करेक्शन आया और ब्रेकआउट दिखा है. मोमेंटम इंडिकेटर लॉन्ग टर्म चार्ट में बुलिश देख रहे हैं. रिस्क-रिवॉर्ड भी अच्छा दिख रहा है. अभी स्टॉक 690 के आसपास चल रहा है. 585 के स्टॉपलॉस के साथ इसे खरीदना है. 927/1064 का टारगेट प्राइस रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 17, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Asahi India Glass
Positional Term- CAMS
Long Term- Finolex Cables@AnilSinghvi_ @Sharekhan @JayThakkar22 #StockToBuy pic.twitter.com/G9BaoYKt6b
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:45 AM IST