Midcap Stocks: बढ़िया प्रॉफिट के लिए चुनें क्वालिटी शेयर, एक्सपर्ट्स का इन 6 मिडकैप स्टॉक्स में भरोसा; जानें TGT
Midcap Shares to Buy: क्वालिटी और भरोसेमंद स्टॉक चुनने के लिए आपको कंपनी की परफॉर्मेंस, शेयरों का एनालिसिस वगैरह भी देखना चाहिए. इसीलिए हम दो एक्सपर्ट्स से बात करके ले आए हैं ऐसे 6 मिडकैप स्टॉक जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की संभावना रखते हैं.
Midcap Shares to Buy: बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच अगर मिडकैप शेयरों में दांव लगाना है तो क्वालिटी और भरोसेमंद स्टॉक चुनना जरूरी है. इसके लिए आपको कंपनी की परफॉर्मेंस, शेयरों का एनालिसिस वगैरह भी देखना चाहिए. इसीलिए हम स्पेशल मिडकैप स्टॉक्स में दो एक्सपर्ट्स से बात करके ले आए हैं ऐसे 6 मिडकैप स्टॉक जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की संभावना रखते हैं. आनंदराठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी और MSFL के जय ठक्कर ने शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए छह शेयर चुने हैं. इनमें Tega industries, Affle india, Linde india, Elgi Equipments, KNR Constructions और Graphite India का नाम शामिल है. यहां आप शेयरों के परफॉर्मेंस के साथ इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस जान सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंदराठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने दी है इन 3 बढ़िया Midcap Stocks में निवेश की सलाह
1. Short Term- Tega Industries
शॉर्ट टर्म के लिए टेगा इंडस्ट्रीज़ है आज की पिक. शेयर अभी 613 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 675 रुपये का टारगेट है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की यह कंपनी माइन्स और मिनरल इंडस्ट्री के लिए प्रॉडक्ट बनाती है. दुनियाभर में पॉलीमर बेस्ड मिललाइनर्स बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. दूसरी तिमाही के नतीजों में इसके मुनाफे में 50 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
2. Positional Term- Affle India
एफल इंडिया में पोजीशनल टर्म के लिए इन्वेस्ट करें. इसका लेवल 1,192 पर है. इसे 1330 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं. कंपनी मोबाइल एडवर्टीजमेंट प्लेटफॉर्म बिजनेस है, प्रॉफिट में चल रही है. दो सालों में नतीजों में बढ़िया ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी का परफॉर्मेंस और आउटलुक दोनों शानदार दिख रहा है.
3. Long Term- Linde India
लॉन्ग टर्म के लिए मल्टीनेशनल कंपनी लिंडे इंडिया को चुना है. यह क्लास कंपनी का क्वालिटी शेयर है. कंपनी इंडस्ट्रियल गैस और ऐसे दूसरे प्रॉडक्ट्स बनाती है. ऑटो, FMCG, स्टील सहित कई और सेक्टरों में कंपनी काम करती है. अपनी क्षमता और बढ़ा रही है. इसका कैपेक्स 290 करोड़ का है. इसका करंट लेवल 3,190 के आसपास है. इसके लिए टारगेट प्राइस 3,800 रुपये पर रखा है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 8, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंदराठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Tega Industries
Positional Term- Affle India
Long Term- Linde India@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy pic.twitter.com/wxi9rMyZOG
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks सुझाए हैं
1. Short Term- Elgi Equipments
शॉर्ट टर्म के लिए एल्गी इक्विपमेंट्स को खरीदकर चलें. यह अभी 527-528 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसका टारगेट प्राइस 640 पर रखा है. इस शेयर में करेक्टिव मूव आया है और उसमें से भी ब्रेकआउट दिखा है. यहां रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा है.
2. Positional Term- Graphite India
ग्रेफाइट इंडिया में मीडियम टर्म के लिए निवेश की सलाह है. यहां भी रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा है. यह शेयर 398-401 के रेंज में ट्रेड कर रहा है. इसे 398 पर खरीदें और टारगेट 527 पर रहेगा. स्टॉपलॉस 349 पर रखकर चलें. 527 मिनिमम टारगेट है और आसानी से क्रॉस होना चाहिए, क्योंकि इसमें बढ़िया सेलऑफ आया है. शॉर्ट टर्म में लोअर लेवल पर अच्छा वॉल्यूम भी देखने को मिला है.
3. Long Term- KNR Constructions
इस शेयर में अच्छा-खासा ट्रिपल ज़िगज़ैग करेक्शन खत्म हुआ है. ट्रेललाइन ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है. इसका करंट लेवल 269-270 के आसपास है. टारगेट सीधे 400 पर रखने की सलाह है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 8, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Elgi Equipments
Positional Term- Graphite India
Long Term- KNR Constructions@AnilSinghvi_ @JayThakkar22 #StocksToBuy
LIVE 👉https://t.co/G5U1rgYZYz pic.twitter.com/FBzwNqYRiH
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:01 PM IST