अभी बाजार में आएगा और उछाल, खरीदें 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks; मिलेगा 40% तक तगड़ा रिटर्न
Best Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स इस समय ऑल टाइम हाई पर है. आने वाले समय में और तेजी की उम्मीद है. 40% तक रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने 3 क्वॉलिटी मिडकैप शेयरों को चुना है.
Midcap Stocks to BUY: इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की तेजी रही और यह नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी ने भी ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. सारे संकेत पॉजिटिव हैं ऐसे में आने वाले समय में यह तेजी बनी रहने की उम्मीद है. इस तेजी के बाजार में इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिका ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट, ड्यूरेशन समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Delhivery Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने Delhivery को चुना है. यह शेयर 397 रुपए (Delhivery Share Price Today) पर है. यह देश की सबसे बड़ी कूरियर सर्विस कंपनी है. मार्केट शेयर के लिहाज से लीडर है. एक्सप्रेस पार्सल डिलिवरी कैटिगरी में बहुत तेजी से ग्रोथ हो रहा है. ई-कॉमर्स डिलिवरी के कारण आउटलुक तगड़ा है जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए टारगेट 550 रुपए का है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 40% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 452 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बालिगा के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 1, 2023
Short- CESC Ltd
Positional- JK Paper Ltd
Long- Delhivery Ltd #SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | @AnilSinghvi_ |@ambareeshbaliga pic.twitter.com/rdq0oWHwkj
JK Paper Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने JK Paper को चुना है. यह शेयर 370 रुपए (JK Paper Share Price Today) पर है. 52 वीक का हाई 453 रुपए और लो 306 रुपए का है. पेपर सेगमेंट की यह मार्केट लीडर है. 60 देशों में इसका निर्यात होता है. Q2 का प्रदर्शन शानदार रहा था. कर्ज में कमी आई है. पोजिशनल टारगेट 468 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 26 फीसदी ज्यादा है.
CESC Share Price Target
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने CESC लिमिटेड को चुना है. यह शेयर 100 रुपए (CESC Share Price Today) पर है. 52 वीक का हाई 103 रुपए और लो 62 रुपए है. यह एक पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है. अगला टारगेट 110 रुपए का है. एक महीने में इस शेयर में पहले ही 20 फीसदी का उछाल आ चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:12 PM IST