ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने इन 3 Midcap Stocks को चुना, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Best Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स ने पहली बार 39 हजार के पार नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया. इस तेजी के बाजार में एक्सपर्ट ने इन 3 बेहतरीन मिडकैप शेयरों को निवेशकों के लिए चुना.
Best Midcap Stocks to BUY: लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मिडकैप शेयरों में तेजी है. NIFTY Midcap 100 ने नया लाइफ टाइम हाई बनाया और पहली बार 39 हजार के पार पहुंचा है. इस साल अब तक इस इंडेक्स में 23.4 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है. रिकॉर्ड हाई बाजार में निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स में खरीदने की सलाह है. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने ऐसे ही 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है.
Ami Organics share price target
Ami Organics के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है और यह 1230 रुपए के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसने 1389 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक ने 3 साल के चार्ट के आधार पर बड़ा ब्रेकआउट दिया है. 1270 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है. अगले 9-12 महीने में 1600 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है. कंपनी का 83 फीसदी बिजनेस फार्मा से आता है और इस सेगमेंट का EBITDA मार्जिन 23% है. कंपनी ने इलेक्टोलाइट्स बिजनेस में एंट्री ली है जिससे आने वाले समय में काफी फायदा मिलेगा. इसके अलावा सेमीकंडक्टर बिजनेस में भी कंपनी ने एंट्री ली है. आने वाले दो सालो में EBITDA CAGR 30% तक रह सकता है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Syrma SGS
Positional Term- Chalet Hotels
Long Term- Ami Organics@AnilSinghvi_ @AshishChatur #StockToBuy pic.twitter.com/phRPRcjall
Chalet Hotels share price target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Chalet Hotels को चुना है. यह शेयर 523 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 535 रुपए है. एक्सपर्ट ने 600/620 रुपए का टारगेट दिया है. 510 रुपए के स्तर पर स्टॉक ने अच्छा सपोर्ट बनाया है. प्रमोटर्स की होल्डिंग 71.65 फीसदी और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की हिस्सेदारी 24 फीसदी के करीब है. आने वाले 2-3 सालों में कंपनी का EBITDA मार्जिन CAGR 18% रहने की उम्मीद है. प्रॉफिट मार्जिन 45% के करीब रहने की उम्मीद है.
Syrma SGS Technology share price target
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Syrma SGS Technology शेयर को चुना है. यह पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 495 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 517 रुपए है. 465 रुपए के जोन में मजबूत बेस बन गया है. अगले 1-3 महीने में यह शेयर 575 रुपए तक का स्तर दिखा सकता है. आने वाले कुछ सालों में कपनी 40-45 फीसदी का ग्रोथ दिखा सकती है. कंपनी का 45-50 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. बिजनेस में अच्छा डायवर्सिफिकेशन है जिसके कारण रिस्क रिवॉर्ड कम हो जाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:22 PM IST