ज्वैलरी स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, अभी खरीदा तो 75% मिल सकता है रिटर्न

Senco Gold ने सितंबर तिमाही में हेल्दी बिजनेस अपडेट्स जारी किया है. यह शेयर इस समय अपने IPO प्राइस के करीब रिकॉर्ड हाई से आधे भाव के नीचे ट्रेड कर रहा है. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने 75% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
ज्वैलरी स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, अभी खरीदा तो 75% मिल सकता है रिटर्न

Senco Gold Share Price Target 2025.

Jewellery Stocks to BUY: सोना इस समय रिकॉर्ड हाई पर 1.25 लाख रुपए के करीब पहुंच गया है. फेस्टिव सीजन की भी शुरुआत हो चुकी है. अपने देश में इस मौके पर ज्वैलरी की जबरदस्त डिमांड रहती है. हालांकि, कीमत ज्यादा होने के कारण डिमांड पर असर देखा जा सकता है. इस बीच Q2 बिजनेस अपडेट्स के बाद डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने ज्वैलरी कंपनी Senco Gold को लेकर एक दमदार रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने 75% अपसाइड का सुपर अग्रेसिव टारगेट दिया है. यह शेयर 325 रुपए पर है.

Q2 का बिजनेस अपडेट्स दमदार

सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट्स की बात करें तो Senco Gold ने Q2FY26 में 6.5% सालाना रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जबकि H1FY26 में यह 17.8% रही. यह आंकड़ा कई चुनौतियों के बावजूद हासिल हुआ, जिसमें ‘हाई बेस’ इफेक्ट, सितंबर के श्राद्ध सीजन, पूर्वी भारत में भारी बारिश और बाढ़ जैसी परेशानी रही थी. बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में सोने की कीमत में सालाना (YoY) आधार पर 43% और तिमाही (QoQ) आधार पर 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. Q2FY25 में सोने का भाव 75300 रुपए था जो Q1FY26 में 100800 रुपए और Q2FY26 में 116500 रुपए पर पहुंच गया है.

Add Zee Business as a Preferred Source

डायमंड और सिल्वर ज्वैलरी का मजबूत प्रदर्शन

सितंबर तिमाही में डायमंड ज्वैलरी सेगमेंट ने 12% की सालाना वैल्यू ग्रोथ दिखाई, जबकि पहली छिमाही में 31% वैल्यू और 14% वॉल्यूम ग्रोथ रही. सिल्वर ज्वैलरी के कारोबार में भी 54% का हाई ग्रोथ दर्ज किया गया. Senco की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी ने डायमंड सेगमेंट की मांग को स्थिर बनाए रखा है, जिससे ऑफरिंग्स में लगातार विविधता आई है. लाइटवेट ज्वैलरी और स्टडेड ज्वैलरी सेगमेंट से आने वाले समय में कंपनी के मार्जिन को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

स्टोर एक्सपैंशन को लेकर अग्रेसिव प्लान

Q2FY26 के दौरान सेनको गोल्ड ने पांच नए स्टोर खोले जिसकी मदद से Senco Gold के कुल स्टोर्स 184 पर पहुंच गए हैं. हैदराबाद में कंपनी ने 'Sennes' ब्रांड का नया स्टोर खोला है जिसकी मदद से इस ब्रांड आउटलेट की संख्या अब 8 पर पहुंचग गई है. Shop-in-Shop (SIS) फॉर्मेट में कंपनी के 100+ काउंटर एक्टि हैं. कंपनी ने FY26 में 20 नए स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा था. पहली छमाही में 17 स्टोर्स खोले जा चुके हैं और दूसरी छमाही में 7–8 और नए स्टोर्स खोलने की योजना है.

निवेशकों के लिए आउटलुक

ब्रोकरेज का मानना है कि FY26 में सेनको गोल्ड का रेवेन्यू ग्रोथ 18%–20% रह सकता है, जबकि त्योहारी सीजन और शादी की पीक डिमांड सेल्स को सपोर्ट कर सकती है. डायमंड और सिल्वर ज्वैलरी सेगमेंट्स में ग्रोथ मेंटेन है. स्टोर एक्सपैंशन को लेकर अग्रेसिव प्लान है. ज्वैलरी सेगमेंट में तेजी से ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का दबदबा बढ़ रहा है और यह सेक्टोरल टेलविंड है. ब्रोकरेज को सेनको गोल्ड का मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट मजबूत लग रहा है. ब्रांड पोजिशनिंग भी मजबूत है. ऐसे में निवेश के लिहाज से यह एक आकर्षक विकल्प है.

Senco Gold के लिए टारगेट क्या है?

इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने Senco Gold के लिए BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और 569 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह टारेगट 25x P/E 1HFY28 के आधार पर पिक किया गया है. अभी यह शेयर 325 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट 75% से अधिक है.

IPO प्राइस के करीब फिसला शेयर

बता दें कि Senco Gold का आईपीओ जुलाई 2023 में आया था और इश्यू प्राइस 317 रुपए फिक्स किया गया था. इस स्टॉक ने अपना ऑल टाइम हाई अक्टूबर 2024 में 772 रुपए का बनाया था. वहां से करेक्शन की शुरुआत हुई और 2025 में इसने मार्च के महीने में 227 रुपए का लाइफ लो बनाया था. अभी यह शेयर लाइफ लो से 44% उपर 325 रुपए पर है.

रीटेल के पास है 13% ओनरशिप

शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो जून 2025 के आधार पर Senco Gold में FII/DII की हिस्सेदारी 6.76%/12.77% है. मार्च 2025 तिमाही में FII/DII की हिस्सेदारी 7.18%/12.55% था. दिसंबर 2024 में FII हिस्सेदारी 8.88% और DII हिस्सेदारी 13.31% थी. 166156 रीटेल निवेशकों के पास कंपनी की 13.00% हिस्सेदारी है. 13 म्यूचु्अल फंड्स ने भी शेयर पर भरोसा जताया है और इनकी हिस्सेदारी 7.70% है.

इस आर्टिकल को लेकर 5 FAQs

Q1. Senco Gold का IPO कब आया था और इश्यू प्राइस क्या था?
सेनको गोल्ड का IPO जुलाई 2023 में आया था और इश्यू प्राइस ₹317 प्रति शेयर रखा गया था.

Q2. Senco Gold का ऑल टाइम हाई और लाइफ लो क्या रहा?
सेनको गोल्ड ने अक्टूबर 2024 में ₹772 का ऑल टाइम हाई और मार्च 2025 में ₹227 का लाइफ लो बनाया था.

Q3. जून 2025 में FII और DII की हिस्सेदारी क्या है?
जून 2025 में कंपनी में FII की हिस्सेदारी 6.76% और DII की हिस्सेदारी 12.77% है. रीटेल के पास 13% ओनरशिप है.

Q4. सेनको गोल्ड के लिए टारगेट प्राइस क्या है?
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने 569 रुपए का टारगेट दिया है.

Q5. Senco Gold के लिए आउटलुक कैसा है?
ब्रोकरेज का मानना है कि FY26 में सेनको गोल्ड का रेवेन्यू ग्रोथ 18%-20% तक रह सकती है और स्टोर एक्सपैंशन के चलते लॉन्ग टर्म में ग्रोथ मजबूत दिखती है.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

Disclaimer

RECOMMENDED

शशांक शेखर आजाद

शशांक शेखर आजाद

News Editor at Zee Business (Digital).

Shashank Shekher is an accomplished business journalist and financial storyteller with a decade of newsroom experience. A passio

...Read More
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6