
Best Battery Stocks to BUY in 2025.
Battery Stocks to BUY: एक्साइड इंडस्ट्रीज बैटरी बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी है. कंपनी ने Q3 का रिजल्ट जारी किया है जो शानदार रहा है. रिजल्ट से बाजार खुश नजर आ रहा है और शेयर में 3% की तेजी है. फिलहाल यह शेयर 350 रुपए (Exide Industries Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. ग्लोबल ऐनालिस्ट CITI ने इस स्टॉक में BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और 57% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. बता दें कि यह शेयर अपने हाई से 45% टूट चुका है.
CITI ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के लिए BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और 540 रुपए का टारगेट दिया है जो 57% ज्यादा है. इसका कहना है कि ग्रॉस मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा है. रिप्लेसमेंट ऑटो सेगमेंट की डिमांड अच्छी है. सोलर सेगमेंट से भी अच्छी डिमांड देखी जा रही है. ऑटोमोटिव OEM और Indinfra सेगमेंट का ग्रोथ म्यूटेड है. अन्य ऐनालिस्ट की बात करें तो जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 460 रुपए से घटाकर 450 रुपए कर दिया है. मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 538 रुपए का दिया गया है.
Q3 रिजल्ट की बात करें तो स्टैंडअलोन आधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू फ्लैट 3849 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट मामूली तेजी के साथ 449 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट भी मामूली उछाल के साथ 245 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 20 bps सुधार के साथ 11.7% रहा. सितंबर तिमाही में यह 11.3% रहा था. FY25 के नौ महीनों में प्रदर्शन की बात करें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 11.5% रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 11.3% था.
कंपनी ने कहा कि 2W और 4W रीप्लेसमेंट सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज किया गया. सोलर सेगमेंट का ग्रोथ भी डबल डिजिट रहा. ऑटो OEM का प्रदर्शन कमजोर रहा है जिसके कारण इस सेगमेंट की मांग कमजोर है. सरकार का इन्फ्रा पर खर्च की रफ्तार धीमी हुई है जिसके कारण इंडस्ट्रियल इन्फ्रा सेगमेंट का प्रदर्शन भी कमजोर रहा है. Q3 में कंपनी ने 400 करोड़ की इक्विटी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशन्स लिमिटेड (EESL) में किया है. जनवरी महीने में भी 150 करोड़ का निवेश किया गया है. इस तरह EESL में अब तक 3302 करोड़ का निवेश किया जा चुका है. इस कंपनी की स्थापना मार्च 2022 में हुई थी और यह लीथियम आयरन बैटरी सेल्स मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग करती है.
Exide Industries देश की लीडिंग बैटरी बनाने वाली कंपनी है जो 7 दशक पुराना ब्रांड है. यह कंपनी मुख्य रूप से लेड एसिड बैटरी की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग एंड सेल्स सभी काम करती है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल, पावर, टेलिकॉम, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, UPS सिस्टम्स, रेलवे, माइनिंग एंड डिफेंस समेत कई तरह के सेक्टर्स को कैटर करती है. 63 देशों को यह बैटरी निर्यात भी करती है. सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशन्स लिमिटेड की मदद से कंपनी ने लीथियम आयरन बैटरी सेल्स, मॉड्यूल और EV के लिए बैटरी पैक बिजनेस में भी एंट्री ली है. इसकी टोटल कैपेसिटी 12 GWh होगी जो 2 चरण में तैयार किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)