रफ्तार पकड़ने को तैयार ये Bank Stock, खरीदें; UBS ने कहा- ₹1900 टच करेगा भाव
Bank Stock to Buy: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक शेयर (HDFC Bank) पर ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश है और करीब 23 फीसदी अपसाइड के लिए टारगेट दिया है.
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में शानदार रिकवरी के बीच HDFC Bank के स्टॉक्स में भी बढ़त है. चुनावी नतीजे के दिन (4 जून) की गिरावट के करीब 7 फीसदी तक रिकवर हुआ है. प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक शेयर (HDFC Bank) पर ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश है और करीब 23 फीसदी अपसाइड के लिए टारगेट दिया है.
HDFC Bank: ₹1900 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने HDFC बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1900 रुपये रखा है. 5 जून 2024 को शेयर का भाव 1552 (HDFC Bank Share Price) पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 23 फीसदी का शानदार रिटर्न देखने को मिल सकता है.
HDFC बैंक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में यह शेयर (HDFC Bank Share Price History) नहीं चला है. स्टॉक का रिटर्न सपाट रहा है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,757.80 और लो 1,363.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 11.83 लाख करोड़ से ज्यादा है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन यह प्राइवेट बैंक शेयर 1462 के लेवल तक टूट गया था.
HDFC Bank पर क्या है UBS की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस UBS का कहना है, एचडीएफसी बैंक शेयर के लिए MSCI अगस्त समीक्षा के दौरान इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की संभावना है. पिछली बार 5 bps से फॉरेन हेडरूम मिनिमम लिमिट चूक गया था. FII के स्टेक सेल से फॉरेन हेडरूम बढ़ेगा. हाल ही में FII भारत में बिकवाली की है. बता दें, फॉरेन हेडरूम का मतलब कंपनी के FOL (फॉरेन ओनरशिप लिमिटेशन) के अनुपात के रूप में विदेशी निवेशकों के लिए उपलब्ध शेयरों के प्रतिशत से है.
ब्रोकरेज का कहना है, वेटेज बढ़ने पर 300-650 करोड़ डॉलर (25000 -54000 करोड़ रुपये) का इनफ्लो संभव है. UBS का कहना है कि आने वाले दो सालो में बैंक के NIM/ROA (नेट इंटरेस्ट मार्जिन/रिटर्न ऑन एसेट) में सुधार होगा. ब्रोकरेज ने Buy रेटिंग को बरकरार रखा है. खास बात यह है कि कोविड के बाद इस स्टॉक में वैल्युएशंस री-रेट नहीं हुए हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:48 PM IST