Ashish Kacholia का इस फार्मा शेयर पर भरोसा बरकरार; 1 साल में 53% रिटर्न के बावजूद लॉजिस्टिक स्टॉक में बेच दी हिस्सेदारी
Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के सितंबर 2022 तिमाही के पोर्टफोलियो अपडेट आने लगे हैं. बाजार के दिग्गजों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने भी सितंबर तिमाही (Q2FY23) के दौरान शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई या घटाई है.
आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के सितंबर 2022 तिमाही के पोर्टफोलियो अपडेट आने लगे हैं. बाजार के दिग्गजों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने भी सितंबर तिमाही (Q2FY23) के दौरान शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है या घटाई है. अब इनके अपडेट आ रहे हैं. एक्सचेंज पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान कचोलिया ने लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी VRL लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. वहीं, फार्मा सेक्टर की कंपनी एमी ऑर्गेनिक (AMI Organics) पर भरोसा बनाए रखा और जून तिमाही के बराबर अपना स्टेक 2.13 फीसदी स्टेक बरकरार रखा है. आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
53% रिटर्न के बावजूद VRL Logistics में बेचे शेयर
आशीष कचोलिया ने सितंबर 2022 तिमाही में VRL Logistics में हिस्सेदारी बेच दी है. BSE पर जारी जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कचोलिया ने VRL लॉजिस्टिक्स में हिस्सेदारी जीरो फीसदी से नीचे कर दी है. जबकि, जून 2022 तिमाही के दौरान इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.37 फीसदी (12,07,632 इक्विटी शेयर) थी. VRL लॉजिस्टिक्स में बीते एक साल में निवेशकों को करीब 53 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. वहीं, इस साल अब तक शेयर में 33 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
AMI Organics पर भरोसा बरकरार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
आशीष कचोलिया का सितंबर 2022 तिमाही में AMI Organics पर भरोसा बरकरार है. BSE पर जारी जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कचोलिया ने AMI Organics में हिस्सेदारी 2.13 फीसदी (7,76,474 इक्विटी शेयर) पर बनाए रखी है. जून 2022 तिमाही के दौरान भी कचोलिया की कंपनी में इतनी हिस्सेदारी थी. बीते एक साल में एमी ऑर्गेनिक्स में बीते एक साल में 32 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न रहा है. वहीं, इस साल अभी तक यह शेयर 14 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. किसी भी कंपनी में एक फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी होने पर इसकी जानकारी एक्सचेंज को देनी जरूरी है.
आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 39 शेयर
सितंबर 2022 तक की कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 39 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 1,782.6 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:04 PM IST