इंट्राडे में कैश मार्केट के ये 2 शेयर करेंगे कमाल, Anil Singhvi की सलाह- अच्छी कमाई के लिए खरीदें
Anil Singhvi Stocks of the day: गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Aster DM और Firstcry को चुना है. इनके कैश में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत हैं. यूएस फेड ने साढ़े 4 साल बाद ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की है. यूएस फेड चेयरमैन ने कहा है कि मंदी का कोई डर नहीं है. अमेरिकी इकोनॉमी मजबूत है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, हमारी तेजी को फेड के फैसले से और मजबूती मिलेगी. हमारी ब्याज दरें घटने की संभावना बढ़ेगी. अपने पसंदीदा शेयरों में खरीदारी करें. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Aster DM और Firstcry को चुना है. इनके कैश में खरीदारी करनी है.
Aster DM: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Aster DM को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 408 रखना है. टारगेट 428, 235, 445 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, क्वॉलिटी केयर के साथ कंपनी डील को लेकर फाइनल स्टेज में है. ऐसी मीडिया रिपोर्ट हैं. इस महीने के अंत तक डील पूरी होने की उम्मीद है. इस खबर के दम पर शेयर में एक्शन आ सकता है.
Firstcry: क्या हैं Buy के टारगेट
TRENDING NOW
सस्ते घरों का सपना होगा पूरा,गाजियाबाद में 5.5 से 12.5 लाख रुपये में मिलेंगे फ्लैट, जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग
दिवाली के पहले इस राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा, सरकार देगी फ्री गैस सिलेंडर, सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा
3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?
Construction Company को एक महीने में मिला ₹2,327 करोड़ के ऑर्डर, स्टॉक में दिखी हलचल; 1 साल में मिला 100% रिटर्न
शेयर में गिरावट के बीच कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए आई गुड न्यूज, ₹1241 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 110% रिटर्न
IPO: 8 अक्टूबर को खुलेगा गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ, पैसा लगाने के पहले जान लें प्राइस बैंड समेत सभी डीटेल्स
खाते में पैसा रखें तैयार! मार्केट में आ रहा है कमाई का तगड़ा मौका, 8 कंपनियों ने मांगी IPO के लिए SEBI की मंजूरी
अनिल सिंघवी ने Firstcry को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 635 रखना है. टारगेट 650, 656, 665 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, न्यू ऐज कंपनी है. इस पर हम बुलिश है. मॉर्गन स्टैनली ने 818 के टारगेट और ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. बोफा ने भी 770 के लक्ष्य के साथ कवरेज शुरू किया है. खरीदारी की सलाह दी है.
09:14 AM IST