मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक राय, Q2 रिजल्ट से पहले खरीदें ये दिग्गज IT स्टॉक, तेजी के हैं पूरे संकेत
Anil Singhvi ने कहा कि Infosys को लेकर एक ही रिस्क है कि TCS का शेयर नतीजों के बाद कल कैसा एक्शन दिखाएगा. ऐसे में निवेशकों को Infosys में अभी खरीदारी की राय है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन ग्लोबल संकेतों का असर है. बाजार की हलचल में जोरदार स्टॉक एक्शन है. Q2 नतीजों और बिजनेस अपडेट के चलते शेयरों में हलचल है. इसमें कमाई का भी मौका बन रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IT सेक्टर से ऐसा ही एक शेयर चुना है, जो नतीजों से पहले दमदार कमाई करा सकता है. उन्होंने Infosys में खरीदारी के राय दी है.
शेयर में तेजी के पूरे संकेत
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज Infosys Fut में खरीदारी की सलाह है. शेयर कारोबार के दौरान 1500 रुपए के पार निकल गया है, जोकि 1508 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर को 1480 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर 1520, 1540 और 1560 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि शेयर में तेजी के पूरे संकेत हैं.
✨Infosys Fut में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2023
जानिए क्या हैं ट्रिगर्स, टार्गेट्स और स्टॉपलॉस? #AajKe2000 में @AnilSinghvi_ के साथ बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी#StockMarket #trading
📱: https://t.co/Io7LdaWii1
📺: https://t.co/YFwssx97uP pic.twitter.com/iOzFHxlFOn
कल आएंगे Q2 रिजल्ट्स
अनिल सिंघवी ने कहा कि जिस तरह नतीजों के पहले TCS में प्राइस पैटर्न देखने को मिल रहा है वैसा ही हाल Infosys का भी है. कंपनी 12 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी, जिसका असर अगले दिन देखने को मिलेगा.
TCS के प्रदर्शन का रिस्क
TRENDING NOW
इन 2 PSU Stocks में आने वाली है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; 1 साल में 80% तक दे चुके हैं रिटर्न
Poor Cibil Score के चलते बैंक नहीं दे रहे क्रेडिट कार्ड? ये जुगाड़ आएगा काम और फौरन अप्रूव होगी एप्लीकेशन
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी
हफ्तेभर में हो जाएगा तगड़ा मुनाफा अगर खरीद लिए ये शेयर! 9 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश, नोट करें टारगेट प्राइस
दिमाग घूम जाएगा ये स्कीम जानकर: 50 की उम्र में रिटायर.. ₹1 लाख पेंशन.. फिर भी खाते में कम होने के बजाय बढ़ता ही जाएगा पैसा!
LIC ने इस फार्मा कंपनी ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, 6 महीने में दे चुका है 50% का रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
उन्होंने कहा कि Infosys को लेकर एक ही रिस्क है कि TCS का शेयर नतीजों के बाद कल कैसा एक्शन दिखाएगा. ऐसे में निवेशकों को Infosys में अभी खरीदारी की राय है. अगर TCS के नतीजों के बाद Infosys का शेयर और टूटे तो शेयर को निचले स्तर पर खरीदना है.
गिरावट में और खरीदारी की राय
मार्केट गुरु ने कहा कि TCS में गिरावट की आशंका कम है, क्योंकि बायबैक का भी सपोर्ट है. अगर नतीजे अच्छे आए तो शेयर में तेजी भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, अनुमान है कि TCS के मुकाबले नतीजे और प्राइस एक्शन में Infosys का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:09 AM IST