मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी और बिकवाली के लिए चुने 2 शेयर, नोट कर लें Target-Stoploss
शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन है. घरेलू आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते बाजार पर असर दिख रहा है. ऐसे बाजार में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में हैं.
शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन है. घरेलू आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते बाजार पर असर दिख रहा है. ऐसे बाजार में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए वायदा बाजार से 2 शेयरों को पिक किया है, जिसमें Samvardhana Motherson और Bandhan Bank के शेयर शामिल हैं. उन्होंने एक पर बिकवाली की राय दी है. जबकि दूसरे पर खरीदारी की राय दी है.
जोरदार तेजी दिखाएगा शेयर
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में आज Samvardhana Motherson के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर उन्होंने 84 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी. इंट्राडे के लिए 86.75, 88 और 89.75 रुपए का टारगेट भी दिया है. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी में जापान की कंपनी के 1100 करोड़ रुपए का निवेश पॉजिटिव है. इसके चलते EPS में 5-7% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
कमजोर बिजनेस अपडेट से टूटेगा शेयर
मार्केट गुरु ने बिकवाली के लिए Bandhan Bank Futures को चुना है. उन्होंने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का बिजनेस अपडेट अच्छे नहीं रहे. साथ ही बैंक CFO Sunil Samdani ने इस्तीफा दे दिया है. इसके चलते शेयर में इंट्राडे में नरमी देखने को मिल सकती है. शेयर पर 235 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ बिकवाली करें. इंट्राडे के लिए शेय पर 225, 222 और 220 रुपए का टारगेट है.
📢Stock of The Day ⚡️#AnilSinghvi ने आज किन स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2023
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#StockoftheDay #Tradingview @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ApNzg5i6UX
09:15 AM IST