मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुने ये 3 शेयर, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मिलेजुल ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. इसमें नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं. ऐसे में बाजार की हलचल में कमाई का मौका है. इसलिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 3 शेयरों को पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई. मिलेजुल ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. इसमें नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं. ऐसे में बाजार की हलचल में कमाई का मौका है. इसलिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 3 शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में MapmyIndia, L&T और Five Star Business शामिल हैं.
खरीदारी के लिए दमदार शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि MapmyIndia का शेयर खरीदें. शेयर को 2050 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. उन्होंने कहा कि शेयर का भाव 2100, 2125 और 2160 रुपए तक जाएगा. क्योंकि नतीजे बेहद दमदार रहे. सितंबर तिमाही में कंपनी ने सभी पैरामीटर पर शानदार नतीजे जारी किए हैं. कुल आय के लिहाज से यह तिमाही बेस्ट रही. मुनाफा और कामकाजी मुनाफे का आंकड़ा भी दमदार रहे.
दमदार नतीजों का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से L&T Fut में भी खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर को 2920 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर का भाव 2965, 2980 और 2995 रुपए का लेवल टच कर सकता है. शेयर दमदार नतीजों के चलते उड़ान भरेगा. L&T का ऑर्डरबुक हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया है. नतीजों के साथ टॉप मैनेजमेंट ने मजबूत गाइडेंस भी दिया है.
कैश मार्केट का शेयर भरेगा उड़ान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैश में मार्केट से Five Star Business के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर को 730 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. ऊपर में शेयर 748, 756 और 765 रुपए का लेवल टच कर सकता है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में सभी पैरामीटर पर अच्छे नतीजे जारी किए हैं. असेट क्वालिटी भी अच्छी है.. दूसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs भी स्थिर रहा.
11:13 AM IST