लिथियम बैटरी पर चीन ने बढ़ाई टेंशन, खबर आते ही अनिल सिंघवी ने इस बैटरी स्टॉक पर दी SELL कॉल

Exide Industries Share Price: चीन ने गुरुवार को हाई-परफॉर्मेंस लिथियम-आयन बैटरियों और उनसे जुड़ी सामग्रियों पर नए एक्सपोर्ट कंट्रोल्स का ऐलान किया है. अब इन प्रोडक्ट्स को निर्यात करने के लिए कंपनियों को 8 नवंबर से सरकारी परमिट लेना होगा.
लिथियम बैटरी पर चीन ने बढ़ाई टेंशन, खबर आते ही अनिल सिंघवी ने इस बैटरी स्टॉक पर दी SELL कॉल

Exide Industries Share Price: चीन के नए एक्सपोर्ट कंट्रोल फैसले ने भारतीय ईवी बैटरी कंपनियों पर दबाव बढ़ा दिया है. इसी बीच, ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Exide Industries Futures पर सेल कॉल दी है. उनका कहना है कि चीन की पॉलिसी से भारतीय बैटरी सेक्टर को झटका लग सकता है.

अनिल सिंघवी ने Exide Futures में बिकवाली की राय दी है, उन्होंने ₹405 का स्टॉपलॉस और ₹390, ₹386, ₹382 के टारगेट दिए हैं. उनका कहना है कि चीन के ताजा कदम से बैटरी सप्लाई चेन पर असर पड़ सकता है, जिससे Exide जैसे ईवी बैटरी निर्माताओं के शेयर पर दबाव बढ़ सकता है.

लिथियम बैटरियों पर एक्सपोर्ट कंट्रोल: चीन ने क्या लिया फैसला?

Add Zee Business as a Preferred Source

चीन ने गुरुवार को हाई-परफॉर्मेंस लिथियम-आयन बैटरियों और उनसे जुड़ी सामग्रियों पर नए एक्सपोर्ट कंट्रोल्स का ऐलान किया है. अब इन प्रोडक्ट्स को निर्यात करने के लिए कंपनियों को 8 नवंबर से सरकारी परमिट लेना होगा. इस फैसले में कैथोड और ग्रेफाइट एनोड मटेरियल्स जैसे प्रमुख कच्चे माल भी शामिल हैं, जो ईवी बैटरी निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं.

माना जा रहा है कि चीन यह कदम इसलिए उठा रहा है ताकि ऊर्जा संक्रमण और ईवी सेक्टर की सप्लाई चेन पर अपनी स्ट्रैटेजिक पकड़ बनाए रख सके.

भारतीय बैटरी कंपनियों पर असर

भारत में लिथियम बैटरी निर्माण अभी भी आयात-निर्भर है. चीन इस सेक्टर की ग्लोबल सप्लाई चेन में प्रमुख खिलाड़ी है. नए एक्सपोर्ट नियमों से भारतीय कंपनियों के लिए रॉ मटेरियल की लागत बढ़ सकती है और सप्लाई में देरी भी संभव है. इसका सीधा असर Exide Industries, Amara Raja Energy & Mobility जैसी कंपनियों पर पड़ सकता है, जो EV और एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस पर तेजी से काम कर रही हैं.

अगर एक्साइड के शेयर पर लॉन्ग टर्म की कॉल देखें तो Investec ने Exide Industries पर Buy रेटिंग दी है, लक्ष्य ₹470 रखा है. वहीं Anand Rathi ने Sell रेटिंग दी है, लक्ष्य ₹403 रखा है. एक ओर लॉन्ग टर्म संभावना पर भरोसा है, वहीं शॉर्ट-टर्म में ग्लोबल फैक्टर्स से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

RECOMMENDED

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6