अनिल सिंघवी ने शुक्रवार को कमाई के लिए इस स्टॉक को चुना, जानें पूरी डीटेल
Anil Singhvi: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने रिलायंस फ्यूचर में बिकवाली की सलाह दी है. सिंगापुर GRM करीब दो साल बाद निगेटिव हो गया है. ऐसे में स्टॉक पर दबाव के संकेत मिल रहे हैं.
Reliance Share Price Outlook
Reliance Share Price Outlook
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में कमाई के लिए रिलायंस फ्यूचर में बिकवाली की सलाह दी है. कैश मार्केट में यह शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 2986 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सितंबर सिरीज वाला Reliance Future 3004 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. आइए जानते हैं कि मार्केट गुरु ने इसके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है. साथ में यह भी जानेंगे कि ट्रिगर्स क्या हैं.
Reliance Future Share Price Target
अनिल सिंघवी ने कहा कि Reliance Future को 3020 रुपए की रेंज में SELL करना है. अगर यह 3040 रुपए की रेंज में आता है तो और ज्यादा बेंचें. स्टॉपलॉस 3060 रुपए का रखना है. टारगेट की बात करें तो पहला टारगेट 3000 रुपए, दूसरा 2975 और तीसरा टारगेट 20955 रुपए का दिया गया है.
✨Reliance Ind Fut में अनिल सिंघवी ने क्यों दी बिकवाली की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2024
जानिए क्या है ट्रिगर्स और स्टॉपलॉस? #KalKe2000 में @AnilSinghvi_ के साथ बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी...
#StockMarket #Trading #StocksToTrade pic.twitter.com/JEhPqaiyhM
Reliance के शेयर गिरावट का दिख रहा ट्रिगर
मार्केट गुरु ने कहा कि रिलायंस को लेकर जितनी भी पॉजिटिव खबरें थी उसका एक्शन प्राइस में दिख चुका है. AGM में डीमर्जर को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला. इधर सिंगापुर का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन अक्टूबर 2022 के बाद निगेटिव हो गया है. क्रूड में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में पॉजिटिव ट्रिगर्स के अभाव में इन खबरों का शेयर के भाव पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है.
Reliance Bonus Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इधर 5 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड की बैठक हुई जिसमें बोनस शेयर पर फैसला लिया गया. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया है. इसे शेयर होल्डर्स की मंजूरी की इंतजार रहेगा. कंपनी के ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 15000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 50000 करोड़ रुपए कर दिया गया है. सितंबर 2017 के बाद कंपनी पहली बार बोनस जारी कर रही है.
06:39 PM IST