Radiant Cash Management 10% तेजी के साथ लिस्ट, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कि अब निवेशक क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Radiant Cash Management के शॉर्ट टर्म निवेशक 90 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. यह आईपीओ करीब 10 फीसदी के प्रीमियम पर 103 रुपए पर लिस्ट हुई. इश्यू प्राइस 94 रुपए का था.
Radiant Cash Management Listing: कमजोर सब्सक्रिप्शन के बावजूद रेडिएंट कैश मैनेजमेंट की लिस्टिंग शानदार रही. यह 9.6 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुई. NSE पर 103 रुपए में और BSE पर यह 99.30 रुपए में लिस्ट हुई. इसका इश्यू प्राइस 94 रुपए रखा गया था. इस समय यह स्टॉक 7 फीसदी की तेजी के साथ 101 रुपए के स्तर पर है. अभी तक यह 108.45 रुपए के उच्चतम स्तर और 98 रुपए के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा है. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में कम रुझान दिखा था.
शॉर्ट टर्म के निवेशक 90 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं
लिस्टिंग से पहले आज के कार्यक्रम में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि इसकी लिस्टिंग 99 रुपए के इश्यू प्राइस के आसपास होगी. बता दें कि इस आईपीओ के लिए 94-99 रुपए का इश्यू प्राइस फिक्स किया गया था. 99 रुपया अपर बैंड है. 94 रुपए के लोअर बैंड के मुकाबले आज यह प्रीमियम पर लिस्ट हुई है. उन्होंने कहा कि जो निवेशक पहले से पैसा लगा चुके हैं, वे शॉर्ट टर्म के लिहाज से 90 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
📌#IPOListing
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 4, 2023
आज रेडियंट कैश मैनेजमेंट की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹99/शेयर
कैसी होगी लिस्टिंग-डिस्काउंट या प्रीमियम पर?
लिस्टिंग के बाद #investor क्या करें?
#RadiantCashManagement की लिस्टिंग पर @AnilSinghvi_ की राय#StockMarket #investment
📺👉 https://t.co/V7qhQmoMP0 pic.twitter.com/L26hzGxYlo
नए निवेशक लिस्टिंग का इंतजार करें
नए निवेशकों को सलाह है कि वे लिस्टिंग का इंतजार करें. जो हाई रिस्क टेकर्स हैं वे इसमें पैसा लगा सकते हैं. लंबी अवधि के निवेशक थोड़ा इंतजार करें. लिस्टिंग गेन को लेकर उन्होंने कहा कि चूंकि इस इश्यू को केवल 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. यही वजह है कि प्रीमियम लिस्टिंग देखने को मिली है.
📌#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 26, 2022
23 दिसंबर को खुला रेडियंट कैश मैनेजमेंट का IPO, प्राइस बैंड ₹94-99/शेयर
रेडियंट कैश मैनेजमेंट में क्या है खास?
निवेशक क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?#RadiantCashManagement के IPO पर @AnilSinghvi_ की राय...#StockMarket #Investor #IPO pic.twitter.com/rX3AtKJyLF
केवल 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट को सिर्फ 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. इसका प्राइस बैंड 94-99 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया था. यह आईपीओ 23-27 दिसंबर के बीच खुला था. पिछले दिनों अनिल सिंघवी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि इस कंपनी में पॉजिटिव पहलुओं की बात करें तो कंपनी के प्रमोटर्स अनुभवी हैं और कंपनी के फाइनेंशियल भी मजबूत हैं. कंपनी लगभग जीरो डेट वाली है. इसके अलावा कंपनी के कैश फ्लो भी बढ़िया हैं. ग्रोथ ट्रैक पर है, एसेट मोनेटाइज हो रही है. निगेटिव पहलुओं की बात करें तो डिजिटाइजेशन से ग्रोथ पर असर देखने को मिला है. इसके अलावा कंपनी के वैल्युएशंस ठीक ठाक हैं, ये सस्ते नहीं हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:39 AM IST