मार्केट गुरु से जानिए कल कहां रहेगा Nifty का सपोर्ट, 1 साल के लिए करना है निवेश तो एक्सपर्ट ने चुना यह स्टॉक
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी के लिए निफ्टी के लिए 18660/18690 के बीच सपोर्ट रहेगा. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने 1 साल के लिहाज से निवेश करने के लिए FIEM Industries को चुना. जानिए क्या टारगेट दिया है.
अमेरिकी बाजार में टेंशन का घरेलू बाजार पर असर दिखाई दिया. रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद बाजार फिसला. सेंसेक्स 284 अंकों की गिरावट के साथ 63238 और निफ्टी 85 अंकों की गिरावट के साथ 18771 अंकों पर बंद हुआ. मीडिया और मेटल्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बाजार पर विकली एक्सपायरी का भी दबाव रहा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शुक्रवार को निफ्टी के लिए 18660/18690 के बीच सपोर्ट रहेगा. तेजी की स्थिति में 18825-18875 का रेंज प्रॉफिट बुकिंग का होगा.
EID Parry के लिए जानें मीडियम टर्म टारगेट
शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिं के संदीप जैन ने निवेशकों के लिए पोजिशनल और लॉन्ग टर्म पिक दिया है. पोजिशनल आधार पर EID Parry को चुना है. यह शेयर गुरुवार को 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 483 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 460 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 510 और दूसरा टारगेट 530 रुपए का दिया गया है.
एक्सपर्ट ने FIEM Industries को चुना
संदीप जैन ने 1 साल के लिहाज से लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए FIEM Industries को चुना है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है. गुरुवार को यह स्टॉक 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 1753 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 2087 रुपए और लो 989 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 2306 करोड़ रुपए है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_ | @SandeepKrJainTS https://t.co/XYaFFwxdyq
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 22, 2023
2070 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने इसके लिए 2030 का पहला और 2070 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. क्लोजिंग के मुकाबले यह करीब 20 फीसदी तक ज्यादा है. यह कंपनी 34 साल पुरानी है. कंपनी का कारोबार ऑटो कंपोनेंट में है. टू व्हीलर के लिए हेडलैम्प बनाने में यह अग्रणी कंपनी है. कंपनी पर केवल 23 करोड़ का कर्ज है. बीते तीन सालों का प्रॉफिट CAGR 23 फीसदी है. सेल्स ग्रोथ CAGR 12 फीसदी है.
तीन साल में 414 फीसदी का बंपर रिटर्न
स्टॉक परफार्मेंस की बात करें तो एक हप्ते में 1.5 फीसदी और एक महीने में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में 11 फीसदी की तेजी आई है. एक साल का रिटर्न 61 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 414 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:47 PM IST