Anil Singhvi ने Birthday Special Pick में दिए 2 दमदार शेयर, 1-3 साल में कराएंगे तगड़ी कमाई
Anil Singhvi Birthday Special Pick: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपने बर्थडे स्पेशल पिक में आज दो शेयरों IOC और DLF को चुना है. इन्हें लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना है.
Anil Singhvi Birthday Special Pick
Anil Singhvi Birthday Special Pick
Anil Singhvi Birthday Special Pick: ग्लोबल बाजारों से अच्छे हैं. जून की दमदार शुरुआत के संकेत हैं. EXIT POLL के दमदार रुझान हैं. NDA की वापसी के संकेत हैं. GDP के शानदार आंकड़े आए हैं. GST कलेक्शन में मजबूत ग्रोथ रही. FIIs की ओर से तगड़ी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिलेगी. इन सेंटीमेंट्स का असर आज (3 जून) बाजार पर रहेगा. इस बीच, जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने बर्थडे स्पेशल पिक में दो शेयरों IOC और DLF को चुना है. इनके कैश में खरीदना है.
IOC: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने IOC को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. यह लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. उन्होंने 1 साल के लिए इसके दो टारगेट 200 और 220 दिए हैं.
मार्केट गुरु PSU ऑयल और गैस एंड एनर्जी सेक्टर पर जबरदस्त बुलिश हैं. वैल्युएशन आकर्षक हैं. IOC तगड़ा डिविडेंड देने वाली कंपनी है. इसे निवेश के लिए खरीदना है.
DLF: क्या हैं Buy के टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने DLF को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. यह लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. उन्होंने इसके तीन टारगेट 1000, 1200 & 1500 दिए हैं. उनका कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर में मजबूत ग्रोथ है. इसमें मार्केट लीडर DLF जबरदस्त ग्रोथ के लिए तैयार है. इसे 1-3 साल के लिए खरीदना है.
09:16 AM IST