Andhra Paper और GM Breweries को एक्सपर्ट ने चुना, जीरो डेट वाली कंपनी का जानें अगला टारगेट क्या है
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Andhra Paper और GM Breweries को चुना है. दोनों कंपनी पर जीरो कर्ज है और फंडामेंटल्स मजबूत हैं. जानिए शॉर्ट टर्म के लिए क्या टारगेट दिया गया है.
लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 137 अंकों के उछाल के साथ 65540 और निफ्टी 19465 पर बंद हुआ. इंट्राडे में निफ्टी 19317 के न्यूनत स्तर तक पहुंचा था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी निफ्टी के लिए 19250-19300 के स्तर पर एक अहम सपोर्ट है. इस स्तर को ब्रेक करने पर नया मूव दिखेगा. इस उठापटक वाले बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो शेयर Andhra Paper Limited और GM Breweries को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Andhra Paper Share Target Price
एक्सपर्ट ने पेपर सेक्टर से आंध्रा पेपर को चुना है. यह शेयर बुधवार को 5.7 फीसदी उछाल के साथ 438 रुपए (Andhra Paper share price) के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 510 रुपए और लो 371 रुपए है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म टारगेट 455 रुपए और 420 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में करीब 7 फीसदी का उछाल आया है.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब... जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Andhra
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 16, 2023
Paper Limited और G M Breweries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/ibH2L49vxn
Andhra Paper Fundamental Analysis
कंपनी का 16 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. ओवरऑल पेपर सेक्टर का आउटलुक मजबूत है. जब से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा है, तब से इस सेक्टर में मजबूती आई है. इसके अलावा ई-कॉमर्स सेक्टर, ऑनलाइन रीटेल, फूड पैकेजिंग और न्यू एजुकेशन पॉलिसी से सेक्टर का डिमांड आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 35 फीसदी का रहा. रिटर्न ऑन इक्विटी और रिटर्न ऑल कैपिटल एम्प्लॉयड 33% और 43% है. कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है.
GM Breweries Share Target Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद जीएम ब्रेवरीज है. यह शेयर 3 फीसदी उछाल के साथ 604 रुपए (GM Breweries share price) के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 657 रुपए और लो 512 रुपए है. शॉर्ट टर्म टारगेट 620 रुपए और स्टॉपलॉस 580 रुपए का रखना है. यह कंपनी कंट्री लीकर और IMFL बनाती है. कंपनी का मार्केट शेयर अच्छा है. इसके ब्रांड्स पॉप्युलर हैं. महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट से सैनिटाइजर बनाने का भी ऑर्डर मिला है.
GM Breweries Fundamentals
फंडामेंटल की बात करें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 22 फीसदी के करीब है. रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 19 फीसदी के करीब है. कंपनी पर जीरो कर्ज है. जून तिमाही का रिजल्ट अच्छा रहा है. इस स्टॉक की वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:02 PM IST