इस Pharma Stock में बनेगा पैसा, एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए दिया यह टारगेट
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने स्मॉलकैप फार्मा स्टॉक AMI Organics को चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने इसके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
शेयर बाजार इस समय शांत है. ना तो इसमें बड़ी गिरावट है और ना ही तेजी है. इस हफ्ते सेंसेक्स 65970 और निफ्टी 19795 अंकों पर बंद हुआ. अगर आप शॉर्ट टर्म में कमाई करने चाहते हैं तो सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने स्मॉलकैप फार्मा स्टॉक एमी ऑर्गेनिक्स को आपके लिए चुना है. यह शेयर 1110 रुपए ( AMI Organics Share Price) के स्तर पर है.
क्या करती है यह कंपनी?
यह कंपनी मुख्य रूप से API बनाती है. इसके अलावा कई तरह का स्पेशल केमिकल भी बनाती है. इन केमिकल्स का इस्तेमाल पर्सनल केयर, एग्रीकल्चर समेत कई तरह के इंडस्ट्रीज में होती है. हाल ही में कंपनी ने फिनलैंड की एक कंपनी के साथ बड़ा करार किया है. Q4 में कंपनी का नया प्लांट भी ऑपरेशनल होने जा रहा है. कंपनी ने इलेक्ट्रोलाइट बिजनेस में भी एंट्री ली है. इसका इस्तेमाल EV की बैटरी में होता है. इस सेगमेंट में बहुत कंपनी काम कर रही है. एक कंपनी को एक्वीजिशन किया है जो सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री को टारगेट करती है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में AMI Organics को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/MrQy1dClPF
AMI Organics Share Price Target
एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. कर्ज ना के बराबर है. रिटर्न रेशियो हेल्दी है. करेक्शन के बाद यह स्टॉक अच्छे लेवल्स पर आ गया है. FII, DII के पास भी अच्छी हिस्सेदारी है. इस स्टॉक के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 1170 रुपए और 1095 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
AMI Organics Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
यह शेयर 1110 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1388 रुपए और लो 847 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपए के करीब है. इस हफ्ते शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में इसने 2 फीसदी और तीन महीने में करीब 16 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:55 PM IST