Aditya Birla Lifestyle Brands Share Price: Allen Solly, Van Heusen ब्रांड वाली कंपनी बाजार में हुई लिस्ट, Motilal Oswal ने दी रेटिंग
Aditya Birla Lifestyle Brands Listing: ABLBL का शेयर BSE पर 167.75 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं, NSE पर इसकी लिस्टिंग 167 रुपये पर हुई है.
)
10:04 AM IST
Aditya Birla Lifestyle Brands Listing: आज शेयर बाजार में Aditya Birla Lifestyle Brands (ABLBL) की लिस्टिंग हो गई है. शेयर BSE पर 167.75 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं, NSE पर इसकी लिस्टिंग 167 रुपये पर हुई है. इस कंपनी को Aditya Birla Fashion & Retail Ltd (ABFRL) से डीमर्ज किया गया है. डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 22 मई थी और इसके तहत 1:1 के अनुपात में निवेशकों को नए शेयर आवंटित किए गए हैं. यानि, जिनके पास एक ABFRL का शेयर था, उन्हें एक ABLBL का शेयर भी मिलेगा. शुरुआती 10 दिनों तक यह शेयर T2T (Trade-to-Trade) सेगमेंट में रहेगा, जिसका मतलब है कि हर सौदे में डिलीवरी ज़रूरी होगी और इन्ट्राडे ट्रेडिंग की अनुमति नहीं होगी.
क्या करती है कंपनी?
Aditya Birla Lifestyle Brands भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जो प्रॉफिटेबल menswear-focused lifestyle ब्रांड्स के ज़रिए मार्केट में मजबूत पकड़ रखती है. इसमें चार मुख्य ब्रांड्स शामिल हैं—Louis Philippe, Van Heusen, Allen Solly और Peter England, जो कंपनी की कुल आय में लगभग 50% का योगदान देते हैं. Louis Philippe और Van Heusen से कंपनी को लगभग 2000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आता है. Allen Solly और Peter England से क्रमशः 1400 करोड़ और 1300 करोड़ रुपये की आय होती है. इनके अलावा कंपनी के पास Reebok, American Eagle और Van Heusen Innerwear जैसे उभरते ब्रांड्स भी हैं, जो आने वाले वर्षों में ग्रोथ के बड़े स्रोत बन सकते हैं.
Motilal Oswal की शेयर पर क्या है राय?
Motilal Oswal और Bernstein जैसे ब्रोकरेज हाउस ABLBL को लेकर थोड़े पॉजिटिव लेकिन कॉशस दिख रहे हैं. Bernstein का मानना है कि कंपनी का फेयर वैल्यू ₹185 से ₹215 के बीच है, जबकि Motilal Oswal ने इसे ₹190 प्रति शेयर का टारगेट दिया है. डीमर्जर के वक्त इसका इम्प्लाइड प्राइस लगभग ₹171 प्रति शेयर आंका गया था. Motilal Oswal ने कहा कि FY25 में कंपनी का EBITDA ₹600 करोड़ से अधिक रहने की उम्मीद है. FY25 से FY27 के बीच 10-11% की रेगुलर ग्रोथ देखने को मिल सकती है. कंपनी का उद्देश्य अगले कुछ वर्षों में 300bps मार्जिन सुधार करना है. डीमर्जर के बाद कंपनी पर लगभग ₹700-800 करोड़ का कर्ज रहेगा, जिसे मैनेजमेंट अगले 2-3 वर्षों में चुकाने का लक्ष्य रखता है. FY28 तक कंपनी net-cash company बन सकती है (excluding leases), यानी कंपनी अपने पूरे कर्ज को चुका सकती है.
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
क्या है टारगेट प्राइस?
Motilal Oswal ने ABLBL को लेकर 'Neutral' रेटिंग दी है और कहा है कि कंपनी की ब्रांड स्ट्रेंथ बहुत मजबूत है, लेकिन execution यानी संचालन में सुधार की जरूरत है. नए स्टोर्स खोलना, ब्रांड्स की स्केलेबिलिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी जैसे फेक्टर इसमें मदद करेंगे. डिस्काउंटिंग घटने और चैनल मिक्स बेहतर होने से FY28 तक मार्जिन में सुधार की संभावना जताई गई है.
10:04 AM IST