Adani Group पर एक और संकट, नहीं कर पाया DB Power का अधिग्रहण-जानिए कहां फंसा मामला
Adani Power-DB Power DEAL: अदानी पावर और DB पावर के बीच 7017 करोड़ रुपए का डील होने वाला था. डील पूरी करने की डेडलाइन पहले 31 अक्टूबर तक थी.
Adani Group News: अदानी ग्रुप के लेकर एक और निगेटिव खबर आ रही है. ग्रुप कंपनी अदानी पावर और DB पावर की डील नहीं होगी. दरअसल, समय सीमा बढ़ने के बावजूद अदानी पावर DB ग्रुप का अधिग्रहण नहीं कर पाई. इसका ऐलान अदानी पावर ने डेडलाइन खत्म होने के बाद किया है. बता दें कि यह डील 15 जनवरी तक पूरी होनी थी.
नहीं कम हो रही अदानी ग्रुप की मुश्किलें
अदानी ग्रुप और अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग के बीच शुरू हुए विवाद के बाद से अदानी ग्रुप को लेकर लगातार निगेटिव खबरें आ रही है. इसमें अब एक और मामला सामने आया है. दैनिक भास्कर ग्रुप की पावर कंपनी DB पावर और अदानी पावर के बीच होने वाली डील अब नहीं होगी. बता दें कि अदानी पावर ने पिछले ही साल अगस्त में DB Power के अधिग्रहण का ऐलान किया था.
कई बार बढ़ी डील पूरी करने की डेडलाइन
अदानी पावर और DB पावर के बीच 7017 करोड़ रुपए का डील होने वाला था. डील पूरी करने की डेडलाइन पहले 31 अक्टूबर तक थी. इसे पहले नवंबर, फिर 31 दिसंबर और फिर 15 जनवरी तक बढ़ानी पड़ी. लेकिन अंत इसे कैंसिल ही करना पड़ा. DB Power मध्य प्रदेश के दैनिक भास्कर ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:48 AM IST