रिकॉर्ड तेजी में रॉकेट हुआ ये स्टॉक, ₹23.80 के डिविडेंड का ऐलान, नए शिखर पर शेयर
खास बात यह है कि 2019 से अब तक ROCE दोगुना हुआ है. इस दौरान 21% का रिकॉर्ड ROCE रहा. कंपनी का फोकस बेहतर मार्जिन और स्ट्रैटेजिक मिक्स पर है.
शेयर बाजार रिकॉर्डतोड़ तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयर भी रफ्तार में हैं, जिसमें हैवी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ABB India का शेयर भी शामिल है. शेयर में दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद तूफानी तेजी है. 21 फरवरी को शेयर इंट्राडे में 11 फीसदी से ज्यादा उछलकर नए 52-वीक हाई बनाया.
ABB India में क्यों है तेजी?
ABB India का शेयर CY24 Q4 नतीजे के बाद 11% उछल गया है. तिमाही ही नहीं बल्कि सालाना नतीजे भी अच्छे रहे. पिछले 5 सालों में सभी Q4 आय की तुलना में इस Q4 कंपनी ने रिकॉर्ड आय दर्ज किया. सालाना नतीजे के मुताबिक CY23 में 10447 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड आय रही. सालाना आर्डर बुक भी CY23 में 12319 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खास बात यह है कि 2019 से अब तक ROCE दोगुना हुआ है. इस दौरान 21% का रिकॉर्ड ROCE रहा. कंपनी का फोकस बेहतर मार्जिन और स्ट्रैटेजिक मिक्स पर है. अच्छे मार्जिन और स्ट्रैटेजिक मिक्स से कैश पोजीशन में मजबूती रही. CY22 के तुलना में कैश बैलेंस में 31% का ग्रोथ रहा. कंपनी के पास 4727 करोड़ रुपए का मजबूत कैश रहा. आगे कंपनी का फोकस डाटा सेंटर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में रहेगा.
ABB India Q4 CY23 (YoY) (Stand)
ABB India ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Q4 में कुल आय 2757.5 रही, जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी कुल आय 2426.9 करोड़ रुपए रही थी. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 364.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 417.7 करोड़ रुपए हो गया. मार्जिन भी अनुमान से बेहतर 15.1% पर रहा. इस दौरान मुनाफा 338.7 करोड़ रुपए रहा, जोकि 330 करोड़ रुपए के अनुमान से बेहतर रहा.
04:01 PM IST